दुनिया की 5 बड़ी खबरें : भारत के साथ युद्ध को लेकर चीनी अखबार का दावा और ब्रिटेन के बर्मिघम में कई लोगों को चाकू मारा गया

चीनी मीडिया ने शनिवार को कहा कि सीमा युद्ध की स्थिति में भारत के पास जीतने का कोई मौका नहीं होगा।ब्रिटेन के बर्मिघम शहर में कई लोग चाकू मारे जाने से घायल हुए हैं। पुलिस ने इसे 'बड़ी घटना' घोषित किया है।

प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

भारत के पास युद्ध जीतने का कोई मौका नहीं : चीनी मुखपत्र

भारतीय और चीनी रक्षा मंत्रियों के बीच शुक्रवार की बैठक को एक सकारात्मक कदम करार देते हुए चीनी मीडिया ने शनिवार को कहा कि सीमा युद्ध की स्थिति में भारत के पास जीतने का कोई मौका नहीं होगा। सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ निकटता से जुड़े ग्लोबल टाइम्स ने शनिवार को संपादकीय में कहा, "हम भारतीय पक्ष को याद दिला रहे हैं कि चीन की राष्ट्रीय ताकत, जिसमें उसकी सैन्य ताकत भी शामिल है, भारत की तुलना में अधिक मजबूत है। हालांकि चीन और भारत दोनों महान शक्तियां हैं, मगर जब युद्धक क्षमता की बात आती है, तो भारतीय पक्ष हार जाएगा। यदि एक सीमा युद्ध शुरू होता है, तो भारत के पास जीतने का कोई मौका नहीं होगा।"

संपादकीय में कहा गया है, "हमें उम्मीद है कि रक्षा मंत्रियों की बैठक दोनों देशों के नेताओं की बैठक की सर्वसम्मति पर वापस आने के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ होगी। प्रत्येक पक्ष सीमा पर तनाव को कम करने के लिए अपना उचित प्रयास करेगा।"

नवालनी को जहर देने के मामले में ट्रम्प का रूस की निंदा करने से इनकार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस के विपक्षी नेता अलेक्सी नवालनी को दिए गए जहर के मामले पर रूस की निंदा करने से इनकार करते हुए कहा है कि उन्होंने इसे लेकर सबूत नहीं देखे हैं। शनिवार को बीबीसी द्वारा जारी खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि मामला 'दुखद' था। हालांकि उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे चीन पर ज्यादा ध्यान दें क्योंकि वह दुनिया के लिए रूस से बड़ा खतरा है।

नाटो और जर्मनी का कहना है कि 'संदेह से परे सबूत' है कि नवालनी पर नोविचोक नर्व एजेंट के साथ हमला किया गया। उनकी टीम ने कहा कि क्रेमलिन के आदेश पर उन्हें जहर दिया गया था।


ईरान ने आईएईए रिपोर्ट का बतौर 'सकारात्मक' स्वागत किया

ईरान के परमाणु प्रोग्राम पर इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (आईएईए) की हालिया रिपोर्ट 'सकारात्मक और कंस्ट्रक्टिव' है। वियना स्थित अंतर्राष्ट्रीय ऑर्गनाइजेशंस में ईरान के राजदूत काजि़म गरीबाबादी ने इसकी जानकारी दी। ईरान लेबर न्यूज एजेंसी (आईएलएनए) ने गरीबाबादी के शनिवार को दिए बयान का हवाला देते हुए कहा, "यह रिपोर्ट ईरान और आईएईए के बीच पिछले तीन महीनों में संबंधों और सहयोग के विकास और प्रगति से संबंधित है।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, "यह समझ के सामान्य स्तर तक पहुंचने की अवधि के दौरान मुद्दों को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों की रचनात्मक बातचीत को प्रकट करता है।"

ब्रिटेन के बर्मिघम में कई लोगों को चाकू मारा गया

ब्रिटेन के बर्मिघम शहर में कई लोग चाकू मारे जाने से घायल हुए हैं। पुलिस ने इसे 'बड़ी घटना' घोषित किया है। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने कहा कि उन्हें रविवार को लगभग रात 12.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) चाकूबाजी की घटना के बारे में जानकारी मिली। इसके कुछ ही समय बाद उन्हें चाकू से गोदे जाने की एक अन्य घटना की सूचना मिली। पुलिस ने कहा कि कई लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाके से दूर रहने के लिए कहा गया है। आर्केडियन सेंटर में काम करने वाली प्रत्यक्षदर्शी कारा ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने 'कई लोगों को झगड़ते देखा।'

एक 'बड़ी घटना' (मेजर इन्सीडेंट) तब घोषित होती है, जब कोई गंभीर नुकसान होता है या जनता की सुरक्षा को खतरा होता है। इसका मतलब यह भी है कि पुलिस सभी इंतजाम करती है और आपातकालीन सेवाओं को अपने साथ काम करने के लिए बुलाती है। एक क्लब की प्रमोटर कारा ने कहा कि यह इलाका शाम के दौरान सबसे व्यस्त था।


डिजिटल व्यापार चीन के खुलेपन को बढ़ावा देगा

वर्ष 2020 चीनी अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला 5 सितंबर को जनता के लिये खुल गया। उसी दिन डिजिटल व्यापार का विकास रुझान व अग्रणी शिखर मंच चीनी राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित हुआ। मंच पर देसी-विदेशी मेहमानों ने भविष्य में डिजिटल व्यापार के विकास रुझान की चर्चा की। मंच के बाहर विभिन्न प्रदर्शनी क्षेत्रों में नयी तकनीक व नयी सेवा इधर-उधर मिल सकती हैं। डिजिटल व्यापार के विकास से चीनी अर्थतंत्र को नयी शक्ति व नयी क्षमता मिल सकेगी। चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मंत्री श्याओ याछिंग ने कहा कि चीन की डिजिटल अर्थव्यवस्था ने छलांग लगाने वाला विकास प्राप्त किया है। वर्ष 2019 में चीन की डिजिटल अर्थव्यवस्था का पैमाना 358 खरब युआन था, जो जीडीपी में 36.2 प्रतिशत तक पहुंच गया। वह उच्च गुणवत्ता वाले आर्थिक विकास का एक महत्वपूर्ण समर्थन बन गया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia