दुनिया की 5 बड़ी खबरें: उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने की घटना पर चीन का आया बयान और ड्रैगन के खिलाफ भारत को मिला अमेरिका का साथ
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने की घटना से मची तबाही पर चीन ने भी संवेदना जताई है। भारत के खिलाफ चीन की आक्रामक कार्रवाई के मद्देनजर, अमेरिका नई दिल्ली के साथ खड़ा रहेगा।
चीन और डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों ने न्यूज ब्रीफिंग बुलायी
चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन के संयुक्त विशेषज्ञ दल ने 9 फरवरी को वुहान में न्यूज ब्रीफिंग बुलाकर चीन में कोरोना वायरस के स्रोत की खोज से जुड़े काम का परिचय दिया। वर्ष 2019 के अंत में कोविड-19 महामारी चीन के वुहान शहर में अचानक फैली। चीन ने शीघ्र ही रोकथाम का काम शुरू किया और महामारी से संबंधित सूचना की रिपोर्ट की। चीन के सख्त कदमों से महामारी की रोकथाम में उल्लेखनीय प्रगति हुई।
अब भी महामारी पूरी दुनिया में फैल रही है। जुलाई 2020 में संपन्न कार्य योजना का निर्देशन करने के लिए डब्ल्यूएचओ का विशेषज्ञ दल इस साल 14 जनवरी को वुहान पहुंचा। चीन और डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों ने एक साथ चीन में वायरस के स्रोत की खोज का काम किया।
ग्लेशियर फटने की घटना पर चीन ने जताया दुख
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने की घटना से मची तबाही पर चीन ने भी संवेदना जताई है। चीनी स्टेट काउंसिलर और विदेश मंत्री वांग यी ने 10 फरवरी को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को संवेदना संदेश भेजा। इसमें उन्होंने हाल में उत्तराखंड में ग्लेशियर गिरने से हुए जान-माल के भारी नुकसान पर दु:ख जताया है। उन्होंने ग्लेशियर फटने से आई बाढ़ से प्रभावित लोगों व मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
काबुल में 2 जगह विस्फोट, 2 की मौत
काबुल में दो अलग-अलग विस्फोटों में बुधवार को कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और अन्य पांच घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिंहुआ ने पुलिस प्रवक्ता फरदौस फरामार्ज के हवाले से बताया कि काबुल हवाईअड्डे को इंटरकांटिनेंटल होटल से जोड़ने वाली चार लाइन वाली सड़क के साथ-साथ कार्ट-ए-पर्वन पुलिस जिला 4 में सुबह 8.55 बजे वाहन में (आईईडी) रखा गया था।
उन्होंने कहा, "इस विस्फोट में वाहन के अंदर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए।
अफ्रीका में कोविड-19 मामले 36 लाख के पार
अफ्रीकी महाद्वीप में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 36,82,097 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये आंकड़े जारी करते हुए वायरस के नए वैरिएंट को लेकर भी चिंता जताई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को अफ्रीका सीडीसी ने कहा कि पूरे महाद्वीप में मौत का आंकड़ा अब 95,589 पर पहुंच गया है। वहीं वायरस से संक्रमित 32,11,491 लोग ठीक हो चुके हैं।
एजेंसी ने खुलासा किया है कि मामलों की संख्या में दक्षिणी क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है और उसके बाद दूसरा नंबर उत्तरी क्षेत्र का है।
बता दें कि करीब 15 लाख मामलों और 46 हजार से ज्यादा मौतों के साथ दक्षिण अफ्रीका इस महाद्वीप पर सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश है। वहीं अफ्रीकी देश मोरक्को, ट्यूनीशिया, मिस्र और इथियोपिया भी कोरोना से खासे प्रभावित हुए हैं।
चीनी आक्रामकता के खिलाफ भारत के साथ खड़ा रहेगा अमेरिका : प्रवक्ता
भारत के खिलाफ चीन की आक्रामक कार्रवाई के मद्देनजर, अमेरिका नई दिल्ली के साथ खड़ा रहेगा। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने यह बात कही है।
प्राइस ने मंगलवार को एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, "हम अपने पड़ोसियों को डराने धमकाने के चीन के लगातार जारी रवैये से चिंतित हैं। हमेशा की तरह, हम दोस्तों के साथ खड़े रहेंगे, हम सहयोगियों के साथ खड़े रहेंगे। हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र के मामले में साझा समृद्धि, सुरक्षा और मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए अपने मित्रों और सहयोगियों के साथ खड़े रहेंगे।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia