दुनिया की 5 बड़ी खबरें: चीन के रोवर का मंगल की ओर उड़ान जारी और जानें चुनाव स्थगित करने पर क्यों जोर दे रहे ट्रंप

चीनी अंतरिक्ष ब्यूरो के अनुसार चीन के थ्येनवन नंबर-1 मार्स रोवर के 3,000 न्यूटन इंजन ने 20 सेकंड तक काम किया। इससे कक्षा में थ्येनवन नंबर-1 का पहला सुधार सफलता से पूरा हुआ और मंगल की ओर उड़ान जारी है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

चीन के थ्येनवन नंबर-1 मार्स रोवर का मंगल की ओर उड़ान जारी

चीनी अंतरिक्ष ब्यूरो के अनुसार चीन के थ्येनवन नंबर-1 मार्स रोवर के 3,000 न्यूटन इंजन ने 20 सेकंड तक काम किया। इससे कक्षा में थ्येनवन नंबर-1 का पहला सुधार सफलता से पूरा हुआ और मंगल की ओर उड़ान जारी है। पहले सुधार से पहले थ्येनवन नंबर-1 की उड़ान 9 दिन 17 घंटों तक जारी रही। अब वह पृथ्वी से 30 लाख किलोमीटर से दूर है और स्थिति अच्छी है। इस बार न सिर्फ पहला सुधार पूरा हुआ, बल्कि कक्षा में इंजन के प्रदर्शन का टेस्ट भी किया गया।बाद में थ्येनवन नंबर-1 कई बार सुधार करेगा। 6 महीनों की उड़ान के बाद वह मंगल के पास पहुंचेगा और ब्रेक लगाने के बाद मंगल के गुरुत्वाकर्षण से मंगल की कक्षा में पहुंचेगा। फिर थ्येनवन नंबर-1 मंगल पर लैंडिंग और वैज्ञानिक अन्वेषण करेगा।

चुनाव स्थगित करने पर क्यों जोर दे रहे हैं ट्रंप

अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं, लेकिन कोरोना वायरस महामारी से पूरे देश में हाहाकार मचा है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव स्थगित करने का सुझाव दे डाला है। अमेरिका में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होते ही ट्रंप ने हमेशा की तरह एक बार फिर ऐसी मांग कर डाली है, जिसका पूरा होना लगभग असंभव है।जानकार कहते हैं कि अमेरिका में कोविड-19 का संकट छाया हुआ है, जिससे निपटने में ट्रंप प्रशासन पूरी तरह से नाकाम हुआ है। हालत यह है कि अमेरिका में अब तक 47 लाख से अधिक नागरिक कोरोना ग्रस्त हो चुके हैं। जबकि 1 लाख 47 हजार की मौत हो चुकी है। हाल में सामने आए कुछ सर्वेक्षणों की मानें तो डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रतिद्वंद्वी जो बायडेन से पिछड़ रहे हैं।ट्रंप के चुनाव स्थगित करने संबंधी सुझाव के पीछे सरकार की हालिया नाकामी का डर भी दिख रहा है। शायद ट्रंप को लगता है कि बैलट वोटिंग में कहीं उन्हें हार का मुंह न देखना पड़े। पर उन्होंने हाल में हुए सर्वे में पिछड़ने की बात को दरकिनार करते हुए दावा किया कि 2020 के चुनावों में जीत उन्हीं की होगी।


अमेजन के जंगलों में आग में बड़ी वृद्धि

ब्राजील के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अमेजन क्षेत्र में पिछले साल की तुलना में जुलाई में आग लगने की घटना में बड़ी वृद्धि देखने को मिली है। इसकी जानकारी रविवार को एक रिपोर्ट से मिली। बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्राजील की राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी ने अपने सैटेलाइट इमेज के माध्यम से बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार 28 प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली है।ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल अगस्त और सितंबर में यहां के जंगलों में भयानक आग लगी थी। इसी के मद्देनजर यह चिंता का विषय है।राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने अमेजन में कृषि और खनन गतिविधियों को प्रोत्साहित किया है।लेकिन जुलाई की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के दबाव में उनकी सरकार ने इस क्षेत्र में आग लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

ट्रंप के चुनाव नामांकन में मीडिया की मौजूदगी पर प्रतिबंध रहेगा

राष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में डोनाल्ड ट्रंप को नामित करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी का वोट प्रेस की मौजूदगी के बिना निजी तौर पर आयोजित किया जाएगा। रविवार को मीडिया ने यह जानकारी दी। बीबीसी के मुताबिक, रिपब्लिकन के नेशनल कन्वेंशन के प्रवक्ता ने कारण के रूप में कोरोनोवायरस स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का हवाला दिया।प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि पार्टी "राज्य और स्थानीय दिशानिर्देशों के अनुसार उन लोगों की संख्या के बारे में काम कर रही है, जो इवेंट में शामिल हो सकते हैं।"पार्टी के 336 प्रतिनिधि 24 अगस्त को नॉर्थ कैरोलिना के शार्लोट शहर में औपचारिक रूप से ट्रंप को रिनॉमिनेट करने के लिए जुटेंगे।वे करीब 2,500 आधिकारिक प्रतिनिधियों के लिए प्रॉक्सी वोट डालेंगे।


यूएई ने अपने पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र के संचालन की घोषणा की

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने राजधानी अबू धाबी में अपने पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र के संचालन की घोषणा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने एक ट्वीट के जरिए इस उपलब्धि की घोषणा की।उन्होंने लिखा, "हम अरब दुनिया में पहले शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा रिएक्टर के संचालन में यूएई की सफलता की घोषणा करते हैं .. इस काम में लगी टीमों ने परमाणु ईंधन पैकेज को लोड करने और सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा करने में सफलता हासिल की है।"उन्होंने कहा कि भविष्य को लेकर हमारा लक्ष्य है कि हम सुरक्षित, विश्वसनीय और उत्सर्जन-मुक्त तरीके से राज्य में होने वाली खपत की एक चौथाई बिजली इसके जरिए प्राप्त करें।अबू धाबी के राजकुमार शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भी ट्वीट कर कहा, "हम सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के साथ तालमेल करते हुए बाराका परमाणु ऊर्जा संयंत्र के संचालन की शुरूआत पर गर्व महसूस करते हैं।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia