दुनिया की 5 बड़ी खबरें: बाइडेन के राष्ट्रपति बनते ही चीन ने अमेरिका के खिलाफ उठाया बड़ा कदम और पाकिस्तान में आतंकी हमला

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि चीन ने माइक पोम्पिओ और अन्य लोगों पर प्रतिबंध लगाया है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुए एक आईईडी विस्फोट में चार पाकिस्तानी जवान मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने बाइडेन को भेजा बधाई संदेश

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: बाइडेन के राष्ट्रपति बनते ही चीन ने अमेरिका के खिलाफ उठाया बड़ा कदम और पाकिस्तान में आतंकी हमला

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को पद ग्रहण करने के बाद बधाई संदेश भेजा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा कि बुधवार को अब्बास ने आशा जताई कि राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति हैरिस अपने सामने खड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं।

अब्बास ने कहा, "हम क्षेत्र और दुनिया में शांति और स्थिरता के लिए एक साथ काम करने के लिए तत्पर हैं।" उन्होंने एक न्यायसंगत और व्यापक शांति प्रक्रिया शुरू करने के प्रति आशा जताई। इस बीच, इस्लामिक हमास ने कहा है कि बाइडेन को फिलिस्तीनी लोगों के प्रति गलत और अनुचित नीतियों के ऐतिहासिक रास्ते को सुधारना चाहिए।

चीनी विदेश मंत्रालय : चीन ने पोम्पिओ और अन्य पर प्रतिबंध लगाए

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: बाइडेन के राष्ट्रपति बनते ही चीन ने अमेरिका के खिलाफ उठाया बड़ा कदम और पाकिस्तान में आतंकी हमला

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि चीन ने माइक पोम्पिओ और अन्य लोगों पर प्रतिबंध लगाया है। पिछले कुछ वर्षों में, अमेरिका के कुछ चीन-विरोधी राजनेताओं ने चीनी और अमेरिकी लोगों के हितों की अनदेखी करते हुए पागलपन की कार्रवाई की योजना बनाई और कार्यान्वित किया। इसने चीन के आंतरिक मामलों में गंभीरता से हस्तक्षेप किया, चीन के हितों को नुकसान पहुंचाया, चीनी लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाई और चीन-अमेरिका संबंधों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया। चीन सरकार राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास के हितों की रक्षा करने का ²ढ़ विश्वास करती है।


इजरायल ने कोरोना वैक्सीन की प्रभावशीलता पर फैले डर को गलत बताया

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: बाइडेन के राष्ट्रपति बनते ही चीन ने अमेरिका के खिलाफ उठाया बड़ा कदम और पाकिस्तान में आतंकी हमला

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोनावायरस वैक्सीन की प्रभावशीलता के बारे में फैले डर को गलत करार दिया है।

इजरायल में वैक्सीन की प्रभावशीलता को लेकर शंका जाहिर की गई थी। एक उच्च अधिकारी की ओर से दावा किया गया था कि बीमारी के खिलाफ वैक्सीन की पहली खुराक उम्मीद से कम प्रभावी है और वैक्सीन लेने के बाद भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो सकता है। हालांकि देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐसी शंकाओं पर विराम लगाते हुए इसे खारिज कर दिया है।

इजरायल कोविड-19 के खिलाफ लोगों का टीकाकरण करने में दुनिया के अग्रणी शीर्ष देशों में से एक है। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल में कोविड-19 आयुक्त नाचमैन ऐश ने इजरायल के आर्मी रेडियो को बताया था कि एक एकल खुराक, "जितना हमने सोचा था, उससे कम प्रभावी है।"

दुबई में भारतीय माता-पिता की हत्या के मामले में गवाही देंगी 2 बेटियां

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: बाइडेन के राष्ट्रपति बनते ही चीन ने अमेरिका के खिलाफ उठाया बड़ा कदम और पाकिस्तान में आतंकी हमला

एक भारतीय दंपति की दो बेटियां अपने माता-पिता की हत्या के मामले में अगले महीने गवाही देंगी। पिछले साल एक भारतीय दंपति की उनके दुबई स्थित घर के अंदर हत्या कर दी गई थी। गल्फ न्यूज ने बुधवार को एक रिपोर्ट में कहा कि 18 और 13 साल की उम्र की दोनों बहनें मारे गए दंपति के एक दोस्त के साथ 10 फरवरी को दुबई की एक अदालत में अपने बयान दर्ज कराएंगी।

एक 26 साल के पाकिस्तानी वर्कर ने 17 जून, 2020 को हिरेन अधिया (48) और उनकी पत्नी विधी (40) की उनके विला के अंदर हत्या कर दी थी।

आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी ने हत्या से एक साल पहले विला में कुछ रखरखाव संबंधी काम किया था। उस समय उसने भारतीय दंपति के घर में बहुत सारी नकदी देख ली थी, जिसके बाद से इस परिवार पर उसकी नजर बनी हुई थी।


पाकिस्तान : बलूचिस्तान में विस्फोट, चार जवान मारे गए

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: बाइडेन के राष्ट्रपति बनते ही चीन ने अमेरिका के खिलाफ उठाया बड़ा कदम और पाकिस्तान में आतंकी हमला

बलूचिस्तान प्रांत में हुए एक आईईडी विस्फोट में चार पाकिस्तानी जवान मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। खुफिया सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। घटना सिबई जिले में बुधवार दोपहर को हुई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि विस्फोट के बाद, फ्रंटियर कॉर्प्स के कर्मियों ने विस्फोटकों की जगह पर आतंकवादियों और वाहनों पर निगरानी रखने के लिए एक नया चेकपोस्ट स्थापित करने का फैसला लिया है। घायल जवानों को इलाज के लिए क्वेटा के अस्पताल में भेजा गया है।

सूत्रों ने कहा कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। बढ़ती आतंकी घटनाओं के मद्देनजर प्रांतीय सरकार ने राज्यव्यापी आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia