दुनिया की 5 बड़ी खबरें: चीन बोला, मानवाधिकार की आड़ में अंदरूनी मामले में किया गया हस्तक्षेप
ब्रिटेन समेत अल्पसंख्यक देशों ने चीन के हांगकांग संबंधी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लेकर आरोप लगाया। चीन ने इस पर कहा कि उन्होंने मानवाधिकार की आड़ में चीन के अंदरूनी मामले में हस्तक्षेप किया। ईरान की राजधानी तेहरान के एक मेडिकल सेंटर में विस्फोट में करीब 19 लोगों की मौत हो गई।
चीन ने कहा, मानवाधिकार की आड़ में अंदरूनी मामले में किया गया हस्तक्षेप
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का 44 वां सम्मेलन 30 जून को जिनेवा में आयोजित हुआ। ब्रिटेन समेत अल्पसंख्यक देशों ने चीन के हांगकांग संबंधी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लेकर आरोप लगाया। चीन ने इस पर कहा कि उन्होंने मानवाधिकार की आड़ में चीन के अंदरूनी मामले में हस्तक्षेप किया। हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की प्रमुख प्रशासक कैरी लैम, जिनेवा स्थित चीनी स्थाई प्रतिनिधि मंडल ने इसका दृढ़ता से जवाब दिया। कैरी लैम ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा केंद्र सरकार का काम व अधिकार है। हांगकांग चीन का एक अविभाजित भाग है जो उच्च स्तरीय स्वराज्य प्राप्त एक प्रशानिक क्षेत्र है। हांगकांग चीन की केंद्रीय जन सरकार के अधीन है। राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने के लिये कानून की स्थापना करने की आवश्यकता है। इस कानून की स्थापना करने का लक्ष्य देश का विभाजन करने, राष्ट्रीय सत्ता का तोड़फोड़ करने, आतंकवादी कार्रवाई करने, बाहरी शक्ति से जोड़कर देश की सुरक्षा को हानि पहुंचाने की कार्रवाई की रोकथाम करना व सजा देना है।
कनाडा में मारिजुआना की तस्करी करते हुए एक महीने में तीसरा भारतीय पकड़ाया
कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में कथित तौर पर लाखों डॉलर की मारिजुआना की तस्करी करते हुए एक भारतीय व्यक्ति को पकड़ा गया है। पिछले एक महीने में तस्करी करने के आरोप में यह तीसरा भारतीय गिरफ्तार हुआ है।
अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि 26 वर्षीय प्रबजोत नागरा को नियाग्रा फॉल्स के पास दोनों देशों को जोड़ने वाले पीस ब्रिज के पार एक कमर्शियल ट्रक में 20 मिलियन डॉलर की 4,294 किलोग्राम मारिजुआना लाते हुए पकड़ा था।
पश्चिमी न्यूयॉर्क के फेडरल प्रोसीक्यूटर जेम्स कैनेडी ने कहा, "सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने पिछले हफ्तों में तीसरी बार कई टन अवैध पदार्थों को जब्त किया है।"
अभियुक्तों के अनुसार इससे पहले 21 वर्षीय अर्शदीप सिंह को 5 जून को 2.5 मिलियन डॉलर की 816 किलोग्राम मारिजुआना और 30 वर्षीय गुरप्रीत सिंह को 13 जून को 5 मिलियन डॉलर की 1,517 किलोग्राम मारिजुआना की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि नागरा की तरह वे भी भारतीय नागरिक हैं और उन्हें भी नियाग्रा फॉल्स के पास से ही पकड़ा गया था।
तेहरान के मेडिकल सेंटर में विस्फोट, 19 मरे
ईरान की राजधानी तेहरान के एक मेडिकल सेंटर में विस्फोट में करीब 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए। प्रेस टीवी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि यह दुर्घटना उत्तरी तेहरान के सिना अथर मेडिकल सेंटर के ग्राउंड फ्लोर पर मंगलवार देर रात को कथित तौर पर तीन गैस कनस्तरों में विस्फोट के बाद हुई। दुर्घटना के बाद मौके पर कई आपातकालीन यूनिट जैसे एम्बुलेंस और अग्निशामक गाड़ियां नजर आईं। तेहरान के अग्निशमन विभाग के एक प्रवक्ता ने स्टेट टीवी को बताया कि सेंटर के बेसमेंट में रखे गैस कनस्तरों में आग लगने के बाद यह विस्फोट हुआ। विभाग ने कहा कि इस विस्फोट से लगी आग को दो घंटे से भी कम समय में बुझा दिया गया था।
दुनियाभर में कोविड-19 के मामले हुए 1.04 करोड़
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.04 करोड़ हो गई है। वहीं इस वायरस से अब तक 509,000 लोगों की जान जा चुकी है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि, मामलों की कुल संख्या बुधवार सुबह तक 10,434,835 हो गई, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 509,779 थी।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 2,629,372 मामलों और 127,322 संक्रमण से हुई मौतों के साथ दुनिया में सबसे प्रभावित देशों में शीर्ष पर है। वहीं ब्राजील दूसरे स्थान पर है, जहां 1,402,041 संक्रमण के मामले और 59,594 मौतें हुई हैं।
पाकिस्तानी सेना ने पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल की नियुक्ति की
पाकिस्तानी सेना ने देश के इतिहास में पहली बार किसी महिला की लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर नियुक्ति की है। यह जानकारी सेना की मीडिया विंग के एक बयान से मिली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेना के मेडिकल कोर्प्स से एसोसिएटेड मेजर जनरल निगार जौहर को लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में पदोन्नत किया गया है। यह बयान इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने मंगलवार को दिया। साथ ही यह भी कहा गया कि लेफ्टिनेंट जनरल बनने के बाद जौहर को पाकिस्तानी सेना की पहली महिला सर्जन जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है।
जौहर पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी जिले के सुदूर इलाके पंजपीर से हैं और वर्तमान में कमांडेंट के रूप में मिल्रिटी हॉस्पिटल रावलपिंडी में कार्यरत हैं। उन्हें 2017 में मेजर जनरल के रूप में पदोन्नत किया गया था। यह रैंक पाने वाली वे देश के इतिहास में तीसरी महिला हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia