दुनिया की 5 बड़ी खबरें: चीन बोला- सरहद पर तनाव झेल नहीं पाएगा भारत और 2020 विश्व ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स रिपोर्ट जारी
ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि मायनस 24 फ़ीसदी जीडीपी होने के साथ भारत सरहद पर तनाव नहीं झेल पाएगा। विश्व बौद्धिक संपदा संगठन ने 2 सितंबर को 2020 विश्व ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स रिपोर्ट जारी की।
चीन से पंगा लेकर भारी कीमत चुकाएगा भारत: ग्लोबल टाइम्स
भारतीय अर्थव्यवस्था में गिरावट और सीमा विवाद के बीच चीन के प्रॉपगैंडा अखबार ग्लोबल टाइम्स ने तंज कसा है। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि मायनस 24 फ़ीसदी जीडीपी होने के साथ भारत सरहद पर तनाव नहीं झेल पाएगा।
ग्लोबल टाइम्स के लेख में लिखा गया है, भारत की अर्थव्यवस्था डूब रही है और ऐसा लगता है कि मोदी सरकार इसे ठीक करने के बजाए इसे और गर्त में ले जा रही है। संकट की इस घड़ी में सरकार अर्थव्यवस्था सुधारने के बजाए हथियार खरीद पर जोर दे रही है। हथियार खरीदने का संबंध जियोपॉलिटिकल हो सकता है लेकिन यह अर्थव्यवस्था के लिहाज से सही साबित नहीं होता है। भारत की मौजूदा अर्थव्यवस्था से लगता है कि देश सरहद पर तनाव लंबे समय तक नहीं झेल सकता है।
2020 विश्व ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स रिपोर्ट जारी
विश्व बौद्धिक संपदा संगठन ने 2 सितंबर को 2020 विश्व ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 विश्व इनोवेशन के लिए भारी झटका लाया है। रिपोर्ट में सुझाव पेश किया गया है कि महामारी पर नियंत्रण करने के बाद विभिन्न देश इनोवेशन को और विस्तृत समर्थन दें। गत वर्ष की तरह इस साल ग्लोबल इनोवेशन रैकिंग में चीन 14वें स्थान पर रहा, जो पहले 30 देशों में एकमात्र मध्यम आय वाली आर्थिक इकाई है। रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में विश्व आर्थिक विकास में भारी गिरावट आएगी। विश्व के विभिन्न बड़े आर्थिक समुदायों की केंद्र सरकार सिलसिलेवार राहत योजना बना रही हैं। लेकिन स्वास्थ्य के क्षेत्र के विभिन्न देशों ने नवाचार और विकास को हालिया आर्थिक प्रेरणा योजना की प्राथमिकता नहीं मानी। विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के महानिदेशक फ्रेनसिस गुरी ने आह्वान किया कि विश्व के राजनेता इनोवेशन को कभी नहीं भूलते। हालांकि अब हम कोविड-19 के मुकाबले में लगे हैं, फिर भी हम सब जानते हैं कि आर्थिक पुनरुत्थान मानव जाति के लाभ के लिए अति महत्वपूर्ण है। महामारी पर काबू करने पर आर्थिक पुनरुत्थान हमारी प्राथमिकता बनेगा। जबकि इनोवेशन आर्थिक विकास और पुनरुत्थान का कुंजीभूत तत्व है।
इमरान ने महिला कैदियों की जल्द रिहाई के आदेश दिए
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संबंधित अधिकारियों को महिला कैदियों की जल्द रिहाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। इसमें ट्रायल और दोषी पाए गए दोनों तरह की महिला कैदियों की रिहाई के आदेश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, खान ने एक बैठक कर, उसके बाद बुधवार को ट्वीट में अपने निर्णय की घोषणा की।
पीएमओ के एक सूत्र ने डॉन समाचार को बताया कि, प्रधानमंत्री ने देखा कि बड़ी संख्या में महिला कैदी सिर्फ इसलिए जेल में बंद थी, क्योंकि वे जुर्माना नहीं भर पा रही थीं।
सूत्र ने आगे कहा कि खान ने कहा कि " सरकार उन सभी कैदियों की रिहाई का सारा खर्च उठाएगी, जिनकी बाकी सजा तीन साल से कम थी और वे जुर्माना नहीं भरने के कारण जेल की सजा काट रही थीं।
यूएस सीडीसी ने राज्यों से वैक्सीन वितरण के लिए तैयार रहने को कहा
अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने राज्यों से कहा है कि वे कोरोनावायरस की संभावित वैक्सीन का वितरण करने के लिए एक नवंबर से तैयार रहें। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को सीडीसी निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने सभी राज्यों के गवर्नर और स्वास्थ्य विभागों को पत्र लिखकर कहा है कि मैककेसन कॉपोर्रेशन और उसकी सहायक कंपनियां वितरण स्थलों के निर्माण के लिए परमिट प्राप्त करने के लिए आवेदन कर रही हैं। पत्र में उन्होंने राज्यपालों से कहा है कि वे उन मुद्दों को देखें जिनसे निर्माण में या साइट खुलने में देरी हो सकती है।
रेडफील्ड ने पत्र में कहा, "सीडीसी अनुरोध करता है कि तत्काल इन वितरण स्थलों के निर्माण के आवेदनों पर तेजी से काम शुरू किया जाए, साथ ही जरूरत पड़ने पर ऐसी चीजों से छूट दी जाए जो इन वितरण स्थलों के 1 नवंबर से शुरू होने में रुकावट बनती हों।" बता दें कि अमेरिका में कई कोविड -19 वैक्सीन उम्मीदवार क्लीनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में हैं।
मेक्सिको में जुलूस के दौरान गोलीबारी, 8 की मौत
मेक्सिको के क्वेनार्वाका शहर में शोक संबंधी जुलूस में शामिल हुए लोगों पर हमलावरों द्वारा गोलीबारी करने की जानकारी सामने आई है। इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के चश्मदीदों ने कहा कि हमलावरों ने शहर के एंटोनियो बैरोना के पड़ोस में एक निजी आवास पर वाहनों पर पहुंचे और उन लोगों पर गोलीबारी की, जो मोटरसाइकिल दुर्घटना में मारे गए एक युवक के शव के साथ जुलूस में चल रहे थे।
मोरेलोस राज्य के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय और पुलिस ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मंगलवार की रात तो 10.40 पर हुए हमले में 15 और 16 वर्ष की आयु के दो किशोर भी मारे गए लोगों में शामिल हैं।
चार पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य की अस्पताल ले जाते समय या इलाज के दौरान मौत हो गई।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia