दुनिया की 5 बड़ी खबरें: बाइट डांस कंपनी ट्रंप सरकार पर मुकदमा करेगी और कोरोना से 10 करोड़ लोग हो सकते हैं बहुत गरीब

टिक-टॉक की पैरेंट कंपनी बाइट डांस ने 23 अगस्त को ब्यान जारी कर बताया कि वह अमेरिकी समयानुसार 24 अगस्त को अमेरिकी सरकार पर औपचारिक मुकदमा चलाएगी। विश्व बैंक के महानिदेशक डेविड मालपास ने हाल ही में यह चेतावनी दी कि कोविड-19 महामारी से 10 करोड़ लोग अत्यंत गरीबी में वापस लौट सकते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बाइट डांस कंपनी अमेरिकी सरकार पर मुकदमा चलाएगी


टिक-टॉक की पैरेंट कंपनी बाइट डांस ने 23 अगस्त को ब्यान जारी कर बताया कि वह अमेरिकी समयानुसार 24 अगस्त को अमेरिकी सरकार पर औपचारिक मुकदमा चलाएगी। बयान में कहा गया कि एक साल में हमने संजीदगी से अमेरिकी सरकार के साथ उसकी चिंता के समाधान पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन अमेरिकी सरकार ने तथ्यों की उपेक्षा कर समुचित कानूनी प्रक्रिया छोड़कर वाणिज्यिक कंपनियों की वार्ता में जबरन हस्तक्षेप करने की चेष्टा की। कानूनी प्रशासन और कंपनी तथा उपभोक्ताओं के न्यायपूर्ण बर्ताव को सुनिश्चित करने के लिए हमने कानूनी उपाय से हितों की सुरक्षा की घोषणा की।

ध्यान रहे 6 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा जारी प्रशासनिक आदेश के मुताबिक अमेरिकी वैधिक प्रशासन के दायरे में आने वाले किसी भी व्यक्ति या उद्यम 45 दिन के बाद टिक-टॉक की पैरेंट कंपनी बाइट डांस के साथ कोई कारोबार नहीं कर सकेगी ।

चीनी कंपनी के वैक्सीन को विश्व भर में सुरक्षात्मक प्रभाव है


चीनी बायोटेक कंपनी साइनो वाक के बोर्ड अध्यक्ष यिन वेइतुंग ने हाल ही में सीजीटीएन को दिये एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि परीक्षण के परिणामों से साबित होता है कि उनकी कंपनी के वैक्सीन को विश्व भर में सुरक्षात्मक प्रभाव मिला है। साइनो वाक के वैक्सीन की वार्षिक उत्पादन क्षमता 30 करोड़ होगी। उन्होंने कहा कि साइनो वाक को अमेरिका, यूरोप और मध्य-पूर्व से आये बीस से अधिक विभिन्न वायरस स्ट्रेन मिले थे। उन्होंने अपने टीके के प्रतिरोधक सीरम से इन वायरस स्ट्रेन को निष्प्रभाव किया। उन्होंने पाया कि उन वायरसों को निष्प्रभाव किया गया है। वे बहुत आशावान है कि सीरम टाइप आफ कोविड-19 वायरस नहीं बदला है। उनका वैक्सीन विश्व के सभी वायरस स्ट्रेन को निष्प्रभाव कर सकता है, इसलिए वे कह सकते हैं कि उनके वैक्सीन का विश्व भर में सुरक्षात्मक प्रभाव मिलेगा।


विश्व बैंक के महानिदेशक की चेतावनी: महामारी से 10 करोड़ लोग हो सकते हैं अत्यंत गरीब


विश्व बैंक के महानिदेशक डेविड मालपास ने हाल ही में यह चेतावनी दी कि कोविड-19 महामारी से 10 करोड़ लोग अत्यंत गरीबी में वापस लौट सकते हैं। इससे पहले विश्व बैंक ने यह अनुमान लगाया कि कोविड-19 महामारी से 6 करोड़ लोग अति गरीबी की चपेट में आ सकते हैं, लेकिन नए अनुमान के अनुसार यह स्थिति बिगड़ रही है। 7 करोड़ से 10 करोड़ तक लोग अत्यधिक गरीबी में कैद हो जाएंगे।

मालपास ने कहा कि अगर महामारी की स्थिति गंभीर होती है तो इस संख्या के बढ़ने की संभावना है। विश्व बैंक ने यह वचन दिया कि आपात स्थितियों का मुकाबला करने के लिए 2021 के जून तक 100 देशों को 1 करोड़ 60 लाख अमेरिकी डॉलर की पूंजी लगाई जाएगी। इस वर्ष के जून के अंत तक विश्व बैंक ने 21 लाख अमेरिकी डॉलर की पूंजी लगाई।

यूरोपीय संघ ने लीबिया में संघर्ष विराम का स्वागत किया


यूरोपीय संघ (ईयू) ने लीबिया में संयुक्त राष्ट्र समर्थित प्रधानमंत्री फेयज सेराज और लीबिया की प्रतिनिधि सभा के (संसद) स्पीकर एगुइला सालेह द्वारा की गई संघर्ष विराम घोषणाओं का स्वागत किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक बयान में शनिवार को ईयू के विदेश मामलों और सुरक्षा नीति के उच्च प्रतिनिधि जोसेप बोरेल ने कहा कि आपसी सद्भावान एक 'रचनात्मक पहला कदम है' जो लीबिया के नेताओं के गतिरोध को दूर करने के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है और दीर्घकालिक संघर्ष को समाप्त करने की उम्मीद जगाता है।

उन्होंने बयान में कहा, "हम लीबिया में सभी सैन्य गतिविधियों को तुरंत समाप्त करने के लिए समझौते का पूरी तरह से समर्थन करते हैं, लीबिया में मौजूद सभी विदेशी जवानों और किराए के सैनिकों की विदाई की आवश्यकता है और संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाली बर्लिन प्रक्रिया के ढांचे में बातचीत की प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की जरूरत है।"


ईरान यूक्रेनी विमान गिराए जाने के मामले में मुआवजा देने को तैयार


जनवरी में तेहरान के पास यूक्रेनी विमान को मार गिराए जाने के मामले में ईरान मुआवजा देने के लिए तैयार है। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकरी दी। ईरान ने कबूल किया था कि उसकी सेना ने भूलवश यूक्रेनी विमान को मार गिराया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन के प्रमुख तौराज देहकानी जंगनेह ने शनिवार को यह टिप्पणी की। तेहरान में अक्टूबर में होने वाले दोनों देशों के विमानन अधिकारियों के बीच नए दौर की बातचीत से पहले उन्होंने यह बात कही है।

जंगनेह के हवाले कहा गया, "जो स्पष्ट है वह यह है कि ईरान ने अपनी गलती के लिए जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है और इसलिए देश पूरा मुआवजा देने को लेकर बातचीत के लिए तैयार है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia