दुनिया की 5 बड़ी खबरें: इस वजह से चीन को विकास का नया मौका मिला और 6 महीने बाद मक्का पहुंचा हाजियों का पहला जत्था

सीएनएनआईसी द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार जून के अंत तक पूरे चीन में कुल 4 लाख से अधिक 5जी बेस स्टेशनों का निर्माण किया गया है। कोराना वायरस प्रसार मद्देनजर मक्का मस्जिद पर हाजियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी, जिसे 6 महीने बाद फिर से खोल दिया गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

हसीना ने कोविड-19 पर स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रतिक्रिया की सराहना की

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश में कोरोनावायरस महामारी पर अंकुश लगाने के प्रयासों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की सराहना की है। बीडी न्यूज 24 के मुताबिक, शनिवार को अवामी लीग की केंद्रीय कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने यह टिप्पणी की।हसीना ने कहा, "स्वास्थ्य मंत्रालय या स्वास्थ्य निदेशालय की भूमिका के बारे में बहुत सारी बातें हुई हैं। लेकिन मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मैंने जो भी निर्देश दिए, उन्होंने उनका पालन किया।"

उन्होंने आगे कहा, " मैंने उनसे कहा कि यह एक आपात स्थिति है और इस पर पहले काम किए जाने की जरूरत है। हमें आवश्यक चीजें खरीदने और लोगों को उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। लोगों का इलाज किया जाना चाहिए और हमें उन तक पहुंचने में जरूर सक्षम होना चाहिए। फिलहाल यही सबसे अधिक महत्वपूर्ण बात है। इस तरह से उन्होंने काम किया है और इस वजह से हम कोरोनोवायरस स्थिति को नियंत्रित करने में सक्षम हुए हैं।"

नयी अर्थव्यवस्था से चीन को विकास का नया मौका मिला

चीनी इंटरनेट सूचना केंद्र (सीएनएनआईसी) द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार जून के अंत तक पूरे चीन में कुल 4 लाख से अधिक 5जी बेस स्टेशनों का निर्माण किया गया है। और अनुमान है कि इस वर्ष के अंत तक यह संख्या 6 लाख पहुंचेगी। निरंतर रूप से बढ़ रहे 5जी बेस स्टेशन केवल चीन में बहुत नयी बुनियादी सुविधाओं के निर्माण में एक ही हैं। नयी बुनियादी सुविधाओं के निर्माण का मतलब विज्ञान व तकनीक से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं का निर्माण है। जिनमें दूर संचार, बिजली, यातायात, डिजिटल समेत समाज व जन जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण उद्योग शामिल हुए हैं। नयी बुनियादी सुविधाओं का निर्माण करने से सूचनाकरण व बुद्धिमान युग में चीन के आर्थिक विकास के लिये तैयारी की जा रही है। ताकि चीन की अर्थव्यवस्था में उच्च गुणवत्ता वाले विकास को प्राप्त करने के लिये ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा दी जा सके।


प्रीति पटेल ब्रिटेन की चरमराई शरण प्रणाली का करेंगी कायापलट

ब्रिटेन की गृह सचिव प्रीति पटेल देश की चरमराई शरण प्रणाली में सुधार लाने, कायापलट करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। वह एक कंजर्वेटिव पार्टी कॉन्फ्रेंस में बताएंगी कि यह प्रणाली मूल रूप से चरमराई हुई है और उनके द्वारा एक दृढ़ और न्यायोचित शरण प्रणाली का वादा करने की उम्मीद है।

पटेल कहेंगी कि प्रणाली में बदलाव में उन लोगों के निर्वासन में तेजी लाना शामिल है, जिनके पास सुरक्षा का कोई दावा नहीं है। गृह सचिव ने कहा कि वह अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए आगे कानून लाएंगी। उन्होंने कहा कि 'दशकों में हमारी शरण प्रणाली का सबसे बड़ा कायापलट' होगा।

पाकिस्तान की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए नई एसओपी

पाकिस्तान सरकार ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ नई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रसीजर्स (एसओपी) जारी की है। इसमें प्रभावित देशों के यात्रियों को पाक के लिए रवाना होने से 94 घंटे पहले अनिवार्य पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, सिविल एविएशन अथॉरिटी (सीएए) द्वारा जारी नए निर्देश सोमवार से लागू होंगे और 31 दिसंबर तक रहेंगे।

वहीं यात्रियों को पाकिस्तान में किसी भी हवाईअड्डे के लिए प्रस्थान से 96 घंटे पहले कोरोना पीसीआर (पोलीमरेज चेन रिएक्शन) परीक्षण से गुजरने के लिए कहा गया है। हालांकि, जिन देशों में महामारी नियंत्रित कर ली गई है, वहां के यात्रियों को छूट दी जाएगी।


6 महीने बाद मक्का पहुंचा हाजियों का पहला जत्था

कोरानावायरस प्रसार मद्देनजर मक्का मस्जिद पर हाजियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी, जिसे 6 महीने बाद फिर से खोल दिया गया है। अरब न्यूज के रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब के हज मंत्रालय और उमराह के ईटमारना एप के माध्यम से आवेदन करने के बाद श्रद्धालुओं ने सुबह 6 बजे मस्जिद में प्रवेश किया।

कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए यहां की सरकार ने मस्जिद को बंद करने की घोषणा की थी। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर भी रोक लगा दिया था और पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया था।

मस्जिद में प्रति दिन केवल 6,000 हाजियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। वहीं हज और उमरा मंत्रालय ने पांच मीटिंग प्वाइंट्स तैयार किए हैं, जिसमें अल-गाजा, अजयद और अल-शाशा साइटें शामिल हैं, जहां हाजी एक जगह पर एकत्र होगें और ग्रैंड मस्जिद के लिए बसों में स्वास्थ्य पेशेवरों से मिलेंगे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia