दुनिया की 5 बड़ी खबरें : पाक में शरीफ के बयान के बाद सेना के खिलाफ गुस्सा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शहबाज शरीफ गिरफ्तार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बयान के बाद नागरिकों के बीच शीर्ष सैन्य नेतृत्व के खिलाफ बड़े पैमाने पर गुस्सा उबल रहा है। पीएमएल-एन के प्रमुख और संसद में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान में शरीफ के बयान के बाद सेना के खिलाफ गुस्सा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा बाजवा-खान साझेदारी पर दिए बयान के बाद नागरिकों के बीच शीर्ष सैन्य नेतृत्व के खिलाफ बड़े पैमाने पर गुस्सा उबल रहा है।

बीते रविवार को इस्लामाबाद में आयोजित एक महत्वपूर्ण बहुदलीय वर्चुअल कॉन्फ्रेंस को पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ ने लंदन से संबोधित करते हुए पाकिस्तान की सेना को निशाने पर लिया था। उन्होंने सेना पर इमरान खान की अक्षम सरकार को सत्ता में लाने का आरोप लगाया, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और विदेशी संबंधों को खत्म करने, मीडिया को सेंसर करने और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि पाकिस्तान के सशस्त्र बल देश के संविधान और संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के विजन के अनुसार सरकारी प्रणाली से दूर रहें, और लोगों की पसंद में हस्तक्षेप न करें।

पाकिस्तान : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शहबाज शरीफ गिरफ्तार

एक बड़े घटनाक्रम में प्रमुख विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं के खिलाफ पाकिस्तानी अदालतों द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामलों में शिकंजा कसते हुए उन्हें दोषी ठहराया गया और गिरफ्तार कराया गया।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख और संसद में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ को लाहौर उच्च न्यायालय (एलएचसी) द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज करने के बाद कोर्टरूम से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

लाहौर हाईकोर्ट की दो-न्यायाधीशों की पीठ ने शहबाज की जमानत याचिका को खारिज कर दिया और उन्हें राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने गिरफ्तार कर लिया।


अमेरिका के अन्य देशों के उद्यमों को दबाने का विरोध


नी विदेश मंत्रालय द्वारा 28 सितंबर के दोपहर बाद आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा गया कि अमेरिकी अदालत ने टिकटॉक पर बैन को अस्थाई रूप से स्थगित करने का फैसला किया है। इसकी चर्चा में प्रवक्ता वांग वनपिन ने कहा कि हमने संबंधित रिपोर्ट पर ध्यान दिया है। चीन हमेशा अमेरिका के राष्ट्रीय बलों का दुरुपयोग करके अन्य देशों के उद्यमों को दबाने का विरोध करता है। आशा है अमेरिका वास्तविकता से बाजार अर्थव्यवस्था और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा का सम्मान करेगा, अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व व्यापारिक नीति-नियमों का पालन कर सकेगा, और विभिन्न देशों के उद्यमों के लिये व्यापार करने का बेहतर वातावरण तैयार करेगा।

22 हजार नेपाली श्रमिक भारत के लिए रवाना


कोरोनावायरस महामारी के कारण बने खतरों के बीच चार दिनों में कम से कम 22 हजार नेपाली श्रमिकों ने नेपालगंज सीमा से पड़ोसी देश भारत में प्रवेश किया है। इसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

रविवार को द हिमालयान टाइम्स ने नेपालगंज के जमुनहा क्षेत्र पुलिस थाना के सब-इंस्पेक्टर विष्णु गिरी का हवाला देते हुए कहा कि मजदूरों ने लंबे समय तक लगे लॉकडाउन और कोविड-19 महामारी के चलते भारत के लिए रवाना हो रहे हैं, क्योंकि यहां उनकी आजीविका चलाना मुश्किल हो गया है।


दक्षिण कोरियाई अधिकारी के निधन पर राष्ट्रपति मून ने संवेदना जताई


दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन ने सोमवार को अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उत्तर कोरियाई सैनिकों की गोली से मारे गए एक सिविल सर्वेट की मौत पर सार्वजनिक माफी की पेशकश की। उन्होंने इसे 'अफसोसजनक और दुर्भाग्यपूर्ण' घटना कहा। समाचार एजेंसी योनहाप ने राष्ट्रपति के हवाले से कहा, "इस बात से परे कि अधिकारी उत्तर कोरिया के जल क्षेत्र में कैसे चले गए, शोकग्रस्त परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।"
उन्होंने कहा कि प्रायद्वीप विभाजित होने के बावजूद यह त्रासदी नहीं होनी चाहिए थी।

यह पश्चिमी सीमा के उत्तर में उत्तरी सीमा रेखा (एनएलएल) के रूप में माने जाने वाले क्षेत्र के पास के जलक्षेत्र में 22 सितंबर को उत्तर कोरियाई सैनिकों द्वारा दक्षिण कोरिया के 47 वर्षीय मत्स्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या करने के बाद मून का पहला सार्वजनिक बयान है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia