दुनिया की 5 बड़ी खबरें: अमेरिका-चीन के बीच तनातनी बढ़ी और पाक कोर्ट ने पत्रकार के अपहरण के लिए शासन को जिम्मेदार ठहराया

अमेरिका ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए बुधवार को अचानक चीन से 72 घंटे के भीतर ह्यूस्टन स्थित अपना (चीनी) वाणिज्यदूतावास बंद करने के लिए कह दिया। इस्लामाबाद हाईकोर्ट (आईएचसी) ने पत्रकार मतिउल्ला जान के अपहरण के लिए बुधवार को पुलिस को फटकार लगाई और कहा कि इस घटना के लिए पूरा शासन जिम्मेदार है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के और करीब

भारत द्वारा टिकटॉप पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब अमेरिका में भी टिकटॉक पर प्रतिबंध के आसार बढ़ गए हैं। शॉर्ट वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म को डिवाइसों पर डाउनलोड करने से रोकने से संबंधित सरकार के प्रस्ताव के बाद इस एप पर प्रतिबंध की संभावना बढ़ गई है। पोलिटिको की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, रिपब्लिकन नेता केन बक ने 741 अरब डॉलर के रक्षा नीति बिल के हिस्से के रूप में फेडरल डिवाइसों से टिकटॉक को प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव दिया।

सदन ने मंगलवार को मतदान के जरिए वित्त वर्ष 2021 के लिए राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम पारित किया।

इस बात की अभी तक कोई गारंटी नहीं है कि प्रतिबंध एक अधिनियम बन जाएगा, क्योंकि सीनेट को इस सप्ताह के अंत में बिल के अपने संस्करण को पारित करने की उम्मीद है और इसके बाद दोनों चैंबर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के लिए भेजने से पहले अपने मतभेदों को सुलझाएंगे।

अमेरिका ने चीन से कहा, 72 घंटों में ह्यूस्टन स्थित वाणिज्यदूतावास बंद करें

अमेरिका ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए बुधवार को अचानक चीन से 72 घंटे के भीतर ह्यूस्टन स्थित अपना (चीनी) वाणिज्यदूतावास बंद करने के लिए कह दिया। बीजिंग में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के संपादक हू शिजिन ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "अमेरिका ने चीन से 72 घंटों में ह्यूस्टन स्थित वाणिज्यदूतावास को बंद करने के लिए कहा है। यह एक पागलपन भरा कदम है।"

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह कदम अमेरिका द्वारा एकतरफा शुरू किया गया है और "अगर इस गलत निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो बीजिंग इसका करारा जवाब देगा।" न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, ह्यूस्टन पुलिस को सूचना मिली थी कि चीनी अधिकारी मंगलवार शाम वाणिज्यदूतावास में दस्तावेज जला रहे थे। एक न्यूज रिपोर्टर के वीडियो में वाणिज्यदूतावास के प्रांगण में कई लोग और आग लगे दस्तावेज और कई ट्रैश कैन नजर आए। न्यूयॉर्क पोस्ट ने कहा कि ह्यूस्टन के अग्निशमनकर्मी और पुलिस जब महावाणिज्यदूत कार्यालय पहुंचे तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।


पत्रकार के अपहरण के लिए पूरा शासन जिम्मेदार : पाकिस्तान कोर्ट

इस्लामाबाद हाईकोर्ट (आईएचसी) ने पत्रकार मतिउल्ला जान के अपहरण के लिए बुधवार को पुलिस को फटकार लगाई और कहा कि इस घटना के लिए पूरा शासन जिम्मेदार है। जियो टीवी के मुताबिक, आईएचसी पत्रकार के अपहरण के संबंध में एक याचिका की सुनवाई कर रही थी। जान का अपहरण उनकी पत्नी के स्कूल के बाहर से किया गया था और लौटने से पहले लगभग 12 घंटे तक गायब रहे।

आईएचसी के मुख्य न्यायाधीश अतहर मिनल्ला ने सवालिया लहजे में कहा, "जिस तरह से एक पत्रकार को दिन दहाड़े अगवा किया गया, क्या सभी संस्थान नष्ट हो गए हैं?" उन्होंेने कहा, "किसी ने पुलिस की वर्दी पहनकर किसी शख्स का अपहरण करने की हिमाकत कैसे की?"

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि अगर कानून का शासन नहीं चला तो पूरे देश में अराजकता फैल जाएगी। उन्होंने हैरानी जताते हुए पूछा कि इस्लामाबाद पुलिस कहां थी? उन्होंने कहा कि पत्रकारों के खिलाफ अपराध अब खत्म होने चाहिए।

बांग्लादेश में कोरोना के मामले 2.13 लाख, अब तक 2,751 की मौत

बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 2,744 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिससे यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 213,254 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को दी। अधिकारियों ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान वायरस से 42 लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,751 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय की वरिष्ठ अधिकारी नसीमा सुल्ताना ने ब्रीफिंग में कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर की लैब्स में 12,050 सैंपलों की जांच हुई।

देश में अब मृत्यु दर 1.29 प्रतिशत है, जबकि इस वायरस से ठीक होने वालों की रिकवरी दर 54.96 प्रतिशत है।


न्यूजीलैंड के आव्रजन मंत्री अनुचित संबंधों के कारण हटाए गए

न्यूजीलैंड के आव्रजन मंत्री इयान लीस-गैलोवे को एक महिला कर्मचारी के साथ अनुचित प्रेम संबंध रखने के कारण बुधवार को पद से हटा दिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने लीस-गैलोवे को मंत्री पद से हटा दिया है।

अर्डर्न ने कहा कि उनके कार्यालय को एक तीसरे पक्ष से एक ईमेल मिला है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि लीस-गैलोवे के एक पूर्व कर्मचारी के साथ अनुचित संबंध थे, जो उनकी एक एजेंसी में काम करती थी। अर्डर्न ने कहा कि इन आरोपों का सामना करते हुए, लीस-गैलोवे ने पुष्टि की कि सहमति से संबंध बना है और इसमें कोई ऐसी कर्मचारी शामिल रही, जिसने पहले उनके (गैलोवे के) कार्यालय में काम किया था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia