दुनिया की 5 बड़ी खबरें: राष्ट्र विरोधी पोस्ट के लिए पत्रकार को 3 दिन की हिरासत, हिमस्खलन के बाद 6 पर्वतारोही लापता
लाहौर की एक अदालत ने फेसबुक पर एक देश विरोधी पोस्ट शेयर करने के आरोप में एक पत्रकार को फेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) की तीन दिन की हिरासत में भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर नेपाल में भारी बर्फबारी के कारण हिमस्खलन होने के बाद चार कोरियाई समेत छह पर्वतारोही लापता हो गए हैं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की पेशकश ठुकराई
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक ऑडियोटेप स्कैंडल के लीक होने के मामले में देश के प्रधानमंत्री ओलेक्सी होंचारुक के इस्तीफे की पेशकश ठुकरा दी है। मीडिया को यह जानकारी शनिवार को दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, होंचारूक द्वारा इस्तीफे की पेशकश वाले दिन यानी शुक्रवार को जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री को एक बैठक के दौरान कहा, "मैंने आपको और आपकी सरकार को दूसरा मौका देने का निर्णय लिया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की ने लेकिन यह भी कहा कि सरकार के मंत्रियों का अधिक वेतन और अन्य मुद्दों से होंचारुक कैसे निपटते हैं, उसी पर उनकी नौकरी निर्भर करती है। बैठक के दौरान राष्ट्रपति ने हालात का ब्योरा देते हुए कहा कि लीक रिकॉर्डिग बहुत ही अप्रिय है। इसके अलावा जेलेंस्की ने लीक करने वाले स्रोत का पता लगाने के लिए यूक्रेन के अधिकारियों को दो सप्ताह का वक्त भी दिया है।
प्रशिक्षित वकील होंचारूक ने शुक्रवार सुबह एक ऑडियो के लीक होने के बाद राष्ट्रपति के सामने अपने इस्तीफे की पेशकश की थी। लीक हुई ऑडियो में होंचारूक ने राष्ट्रपति की देश की अर्थव्यवस्था की समझ की आलोचना की थी। बात दें कि बुधवार की शाम को एक अज्ञात यूट्यूब चैनल पर ऑडियो टेप अपलोड किया गया था, जिसमें होंचारूक की आवाज सुनाई दे रही थी। कथित तौक पर होंचारूक नेशनल बैंक से अन्य सरकारी मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों से देश के बजट को लेकर चर्चा कर रहे थे। हालांकि ऑडियो की प्रमाणिकता की अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है।
पाकिस्तान : राष्ट्र विरोधी फेसबुक पोस्ट के लिए पत्रकार को 3 दिन की एफआईए हिरासत
लाहौर की एक अदालत ने फेसबुक पर एक देश विरोधी पोस्ट शेयर करने के आरोप में एक पत्रकार को फेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) की तीन दिन की हिरासत में भेज दिया है। डॉन न्यूज ने कहा कि चैनल फाइव और उर्दू समाचार पत्र खबरें से जुड़े अजहरुल हक वाहिद को एफआईए ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था और उनके खिलाफ एक मुकदमा भी दर्ज किया था।
दर्ज मामले के अनुसार, 'सोशल मीडिया की जांच के दौरान राष्ट्रविरोधी और सरकारी अधिकारियों तथा विभिन्न विभागों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट वाहिद के नाम की फेसबुक प्रोफाइल से अपलोड किए गए।' एफआईए ने पत्रकार को शुक्रवार को न्यासिक दंडाधिकारी यासिर अराफात के समक्ष पेश किया। एजेंसी के वकील ने यह कहते हुए वाहिद की रिमांड की मांग की कि उसे आगे की जांच के लिए इसकी जरूरत है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि राष्ट्र विरोधी सामग्री क्या थी।
वकील ने कहा कि आरोपी ने अपने फेसबुक पेज पर देश के राष्ट्रगान से छेड़छाड़ कर उसे अपमानजनक बनाकर साझा किया था। उन्होंने कहा कि पत्रकार के आवास पर भी तलाशी ली गई है। पूरी बहस सुनने के बाद कोर्ट ने वाहिद को तीन दिन के लिए एफआईए की हिरासत में भेज दिया। एजेंसी को वाहिद को 20 जनवरी को फिर पेश करने के लिए कहा है। इस बीच लाहौर प्रेस क्लब ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर वाहिद की गिरफ्तारी की कड़ी आलोचना की है।
प्रेस क्लब ने प्रधानमंत्री इमरान खान से वाहिद को तत्काल रिहा करने की मांग की है। प्रेस क्लब ने एफआईए से माफी मांगने की मांग की है और ऐसा न होने की स्थिति में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
ऑस्ट्रेलिया : भारी बारिश से जंगलों की आग पड़ी कमजोर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने से जंगल में लगी आग में कुछ राहत मिली है। हालांकि इस बारिश ने कुछ क्षेत्रों में बाढ़ के हालात उत्पन्न होने का भी डर पैदा कर दिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बीते सितंबर से लगी आग से काफी प्रभावित हुए राज्य विक्टोरिया, न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) और क्वींसलैंड में मूसलाधार बारिश हो रही है।एनएसडब्ल्यू ने कई क्षेत्रों में तूफान और भीषण बारिश के साथ संभावित बाढ़ की चेतावनी भी दी है।
राज्य के अग्निशमन कर्मचारियों ने कहा कि वे बारिश और ठंडे तापमान से बनीं अनुकूल परिस्थितियों का इस्तेमाल आग को काबू करने में कर रहे हैं। राज्य में अभी भी शनिवार को कुछ 75 जगहों पर आग लगी हुई है। राज्य के रूरल फायर सर्विस (आरएफएस) ने ट्विटर पर कहा, "बारिश ज्यादातर उन जगहों पर ही हो रही है, जहां आग लगी है, हालांकि फार साउथ कोस्ट और सीमा के पास अभी नमी नहीं पहुंची है।"
ऑस्ट्रेलिया में कुछ महीनों में हुई बारिश का सबसे ज्यादा असर क्वींसलैंड में देखा गया। कुछ प्रमुख सड़कों को बंद कर दिया गया है, वहीं कुछ आवासीय क्षेत्रों में बाढ़ भी आ गई है, हालांकि किसी के हताहत और घायल होने की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। विक्टोरिया के फॉरकास्टर्स का कहना है कि शनिवार को राज्य के पूर्वी और केंद्रीय क्षेत्रों में तूफान और बारिश होने की संभावना है।
नेपाल : अन्नपूर्णा क्षेत्र में हिमस्खलन के बाद 6 पर्वतारोही लापता
नेपाल के अन्नपूर्णा ट्रेकिंग सर्किट से लगे पतले मार्ग पर भारी बर्फबारी के कारण हिमस्खलन होने के बाद चार कोरियाई समेत छह पर्वतारोही लापता हो गए हैं। शनिवार को यह जानकारी दी गई। द हिमालयन टाइम्स के अनुसार, कोरिया टूर्स एंड ट्रेकिंग ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अर्जुन पौडेल ने बताया कि दो नेपाली गाइडों के साथ चार कोरियाई पर्वतारोही हिमस्खलन में लापता हो गए हैं।उन्होंने कहा, "देओराली क्षेत्र में हिमस्खलन के बाद लू मिन सू, जेयोंग पिल बोंग, किम सूक जा और चोई ह्यो वोन अपने दो नेपाली गाइडों के साथ लापता हैं।" उन्होंने कहा कि नेपाली गाइडों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
उन्होंने कहा कि इन लोगों ने 15 जनवरी को पर्वतारोहण शुरू किया था। पौडेल ने घटनास्थल से ट्रेकिंग गाइड राम सरन श्रेष्ठ के हवाले से कहा, "अन्नपूर्णा बेस कैंप जा रहे कम से कम तीन ताइवानी और दो चीनी पर्वतारोही कस्की जिला में माछापुछरे ग्रामीण नगर पालिका स्थित देओराली के निकट हिमस्खलन में कथित रूप से लापता हो गए।" पोखरा के पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार केसी ने कहा कि तलाशी और बचाव अभियान के लिए एक पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।
फेसबुक दुर्भावनापूर्ण एपा संबंधी आंकड़ों का करे खुलासा : अमेरिकी न्यायाधीश
कैम्ब्रिज एनालिटिका डेटा घोटाले के मद्देनजर जांच के आदेश के तहत एक अमेरिकी जज ने फेसबुक को उन हजारों एप के आंकड़ों को सौंपने का निर्देश दिया है, जिसने करीब 8.7 करोड़ उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता का उल्लंघन किया है। फेसबुक ने पिछले साल स्वीकारा था कि उसने संभावित गोपनीयता के इस उल्लंघन के लिए कई एपों को निलंबित कर दिया है।
वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया कि मैसाचुसेट्स के एक न्यायाधीश ने राज्य जांचकर्ताओं से प्रमुख जानकारियों को दबाने के इस सोशल नेटवर्किं ग साइट के प्रयासों को खारिज कर दिया है। इस रिपोर्ट में फेसबुक के एक प्रवक्ता एंडी स्टोन के हवाले से कहा गया, "हम इस बात से निराश हैं कि मैसाचुसेट्स के एटर्नी जनरल और अदालत ने अच्छी तरह से स्थापित कानून पर हमारे तर्को पर पूरी तरह से विचार नहीं किया है। हम अपील सहित अपने विकल्पों की पुन: जांच कर रहे हैं।"
मैसाचुसेट्स के डेमोक्रेटिक अटर्नी जनरल मउरा हेली ने कहा, "हमें इस बात से खुशी है कि अदालत ने फेसबुक से हमारे कार्यालय को यह बताने का निर्देश दिया है कि ऐसे कौन से और अन्य ऐप डेवलपर्स हैं, जिनके कैम्ब्रिज एनालिटिका जैसे विवाद में शामिल होने के आसार हैं।"
मैसाचुसेट्स राज्य ने फेसबुक द्वारा यह स्वीकार किए जाने के बाद पिछले सितंबर जांच की शुरुआत कि उसने कैम्ब्रिज एनालिटिका घोटाले में शामिल होने के बाद से गोपनीयता की समीक्षा करने के मद्देनजर अपने प्लेटफॉर्म पर कई एपों को निलंबित कर दिया है।
फेसबुक के एक बयान के मुताबिक, साल 2018 में साल 2018 में शुरू की गई इस समीक्षा में खुलासा हुआ कि कैम्ब्रिज एनालिटिका (राजनीतिक सलाहकार फर्म) द्वारा लाखों की संख्या में फेसबुक उपयोगकर्ताओं के डेटा का दुरुपयोग किया गया है, जिनमें जांचकर्ता, नीति विशेषज्ञ, इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट सहित कई और भी शामिल हैं। कैम्ब्रिज एनालिटिका घोटाले के कारण अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमीशन (एफटीसी) या संघीय व्यापार आयोग की ओर से फेसबुक को पांच सौ करोड़ डॉलर का जुर्माना लगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia