चीन में कोरोना की असली तबाही दिखाने वाले 3 व्हिसल ब्लोअर गायब, वुहान से फरवरी में हुए लापता, पर सरकार खामोश
चीन में व्हिसल ब्लोअर चेन किउशी, फैंग बिंग और ली जेहुआ का गायब होना अब तक रहस्य बना हुआ है। फरवरी महीने के बाद से इनका कोई पता नहीं चल रहा है। तीनों ने ही वुहान को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। तीनों के गायब होने पर कोई चीनी सरकार पूरी तरह खामोश है।
कोरोना वायरस के फैलाव को लेकर पूरी दुनिया के निशाने पर आया चीन अब नए विवादों में है। एक ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चीन में कोरोना वायरस के केंद्र रहे वुहान प्रांत में वायरस के कहर की असली तस्वीर दुनिया के सामने लाकर सच्चई उजागर करने वाले तीन व्हिसल ब्लोअर सिटिजन जर्नलिस्ट करीब 2 महीने से लापता हैं। तीनों ने वुहान को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें दिखाई थीं, जिसके बाद से तीनों के तीनों गायब हैं।
ब्रिटिश मीडिया डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में व्हिसल ब्लोअर चेन किउशी, फैंग बिंग और ली जेहुआ का गायब होना अब तक रहस्य बना हुआ है। फरवरी महीने के बाद से इन्हें नहीं देखा गया है और न ही इनका कोई पता चल रहा है। तीनों ने ही वुहान को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। खास बात ये है कि इन तीनों के गायब होने पर कोई चीनी अधिकारी कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है।
तीनों व्हिसल ब्लोअर कोरोना संकट में सिटिजन जर्नलिस्ट की भूमिका निभा रहे थे। इन लोगों ने यूट्यूब और ट्विटर पर वुहान के हालात पर कई चौंकाने वाले वीडियो अपलोड किए थे। हालांकि, ये दोनों ही माध्यम चीन में बैन हैं। इन्हीं में से एक वीडियो में देखा गया था कि वुहान के एक अस्पताल में इतने अधिक कोरोना के मरीज आ गए कि जगह कम पड़ गई।
सोशल मीडिया पर चेन किउशी ने आखिरी बार 6 फरवरी को अपडेट किया था। उन्होंने बताया था कि दुनिया को सच दिखाने के मकसद से वो लॉकडाउन लागू होने से कुछ ही दिन पहले वुहान में पहुंच गए थे। वहीं, वुहान के ही रहने वाले फैंग बिंग भी 9 फरवरी से गायब हैं। उन्होंने भी वुहान में कोरोना के कहर के कई वीडियो डाले थे। उनके एक वीडियो में देखा जा सकता है कि वुहान में एक बस में कई शवों को लादा जा रहा है।
इन तीनों व्हिसल ब्लोअर्स में से सबसे कम उम्र के ली जेहुआ चीन के नामी रिपोर्टर रहे हैं और वह चीन की सीसीटीवी मीडिया हाउस के साथ काम कर चुके हैं। नौकरी छोड़ने के बाद वो वुहान में ही स्वतंत्र रिपोर्टिंग कर रहे थे। लेकिन 26 फरवरी के बाद से उन्हें भी नहीं देखा गया है। रेडियो फ्री एशिया के मुताबिक, गायब होने से कुछ वक्त पहले जेहुआ ने वुहान में कई संवेदनशील जगहों का दौरा किया था, जिनमें एक शवदाह गृह भी शामिल था।
गौरतलब है कि अमेरिका, ब्रिटेन और पूरे यूरोप सहित दुनिया भर के देश इस समय कोरोना के कहर से जूझ रहे हैं। अमेरिका और ब्रिटेन लगातार आरोप लगा रहे हैं कि कोरोना वायरस को लेकर चीन ने दुनिया को सही जानकारी नहीं दी। साथ ही चीन पर आरोप है कि उसने वुहान में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा काफी कम करके दिखाया। हाल ही में इस पर विवाद बढ़ने के बाद चीन ने वुहान में हुई मौतों के आंकड़े में बदलाव किया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia