दुनिया की 5 बड़ी खबरें: ताइवान की सीमा में घुसे 18 चीनी जेट और चीन ने माना- गलवान घाटी में हुआ था नुकसान

शुक्रवार को चीन के 18 लड़ाकू जहाजों ने ताइवान की सीमा में घुसकर उसे उकसाने की कोशिश की, ताइवान ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया और चीन ने माना है कि चीन को 15 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसा में नुकसान झेलना पड़ा था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ताइवान की सीमा में घुसे 18 चीनी जेट, वायुसेना ने खदेड़ा

चीन और ताइवान के बीच रिश्ते बेहद तनाव भरे दौर में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को चीन के 18 लड़ाकू जहाजों ने ताइवान की सीमा में घुसकर उसे उकसाने की कोशिश की। ताइवान ने चीन की मनमानी का मुंहतोड़ जवाब दिया है। शुक्रवार को एक साथ 18 चाइनीज फाइटर प्लेन ताइवान की सीमा में घुसकर उड़ान भरने लगे। चीन की कार्रवाई को देखते हुए ताइवान की वायु सेना तुरंत हरकत में आई और उसके विमानों ने चीन के विमानों को खदेड़ने के लिए उड़ान भरी। चीन ने इससे पहले ताइवान के पास युद्धाभ्यास करने की घोषणा की थी। चीन का दावा है कि ताइवान उसके अधिकार क्षेत्र के तहत आता है और उसका भूभाग है।

चीन ने माना- गलवान घाटी में हुआ था नुकसान

चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से दिए गए बयान पर एक आर्टिकल छापा है। इस आर्टिकल में ग्‍लोबल टाइम्‍स ने माना है कि चीन को 15 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसा में नुकसान झेलना पड़ा था। लेकिन अखबार ने कहा है कि पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के बहुत कम जवान इस हिंसा में मारे गए थे। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने रक्षा मंत्री राजनाथ की तरफ से की गई 'बड़े नुकसान' की टिप्‍पणी को सिरे से खारिज कर दिया है। ग्‍लोबल टाइम्‍स के एडीटर हू शिजिन की तरफ से किए गए ट्वीट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दावे को 'फेक न्‍यूज' करार दिया है। शिजिन ने लिखा है, 'जहां तक मैं जानता हूं गलवान घाटी हिंसा में मारे गए चीनी जवानों की संख्‍या 20 भारतीय जवानों की संख्‍या की तुलना में बहुत कम है।

कोरोना हर जगह शांति के लिए जोखिम बढ़ा रहा: यूएन महासचिव

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चेतावनी दी है कि वैश्विक कोरोनावायरस महामारी हर जगह शांति के लिए जोखिम बढ़ा रहा है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की 39वीं वर्षगांठ से इतर गुरुवार को 'यूएन पीस बेल सेरेमनी' में कहा, "यह संघर्ष में फंसे लोगों के लिए एक बड़ा खतरा है, यही वजह है कि मैंने वैश्विक संघर्ष विराम के लिए तत्काल अपील की।" अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस हर साल 21 सितंबर को दुनिया भर में मनाया जाता है। उन्होंने कहा, "मैं अगले सप्ताह जनरल डिबेट के दौरान इसका फिर से आह्वान करूंगा। हमें बंदूक को शांत रखने और अपने सामान्य दुश्मन वायरस पर फोकस करने की जरूरत है।"

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग नहीं लेंगे ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) की बैठक में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं होंगे। व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मिडॉज ने यह जानकारी दी। हिल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, विस्कोसिन में गुरुवार को ट्रंप की कैंपेन रैली के लिए जाने के दौरान मिडॉज ने पत्रकारों से कहा कि ट्रंप न्यूयार्क में विश्व नेताओं के सालाना जमावड़े में शामिल नहीं होंगे। दरअसल मौजूदा कोरोनावायरस महामारी के चलते इतिहास में पहली बार यह बैठक वर्चुअली आयोजित होगी। नेता वर्चुअली मुलाकात करेंगे और कईयों ने तो पहले ही अपने रिकॉर्डेड संबोधन दे दिए हैं। लेकिन ट्रंप ने अभी तक अपने भाषण को जमा नहीं करवाया है। यूएनजीए को लेकर 'फाइनल अपडेट' वाले इमेल से इसकी पुष्टि भी हो गई। पॉलिटिको न्यूज ने इस इमेल तक पहुंच स्थापित की, जिसमें कहा गया कि न ही राष्ट्रपति ट्रंप और न ही विदेश मंत्री माइक पोम्पियो न्यूयार्क की यात्रा करेंगे।

अफगानिस्तान-ईरान सीमाओं के पास बाजार स्थापित करेगा पाक

पाकिस्तान व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों की मदद करने के लिए फरवरी 2021 तक अफगानिस्तान और ईरान सीमाओं के पास तीन बाजारों की स्थापना करेगा। प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यालय ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, खान ने गुरुवार को इस्लामाबाद में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बाजारों की स्थापना को मंजूरी दी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत, कुल तीन बाजारों की स्थापना की जाएगी। बलूचिस्तान में दो और खैबर पख्तूनख्वा में एक की स्थापना होगी और स्थापना का काम पूरा होने के बाद फरवरी 2021 तक ये संचालित होने लगेंगे। बयान के अनुसार, अफगानिस्तान से लगी सीमा के पास कुल 12 बाजार और ईरान से लगी सीमा के पास छह बाजार स्थापित होने की उम्मीद है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia