इराक: बगदाद में हुए विस्फोट में 14 लोगों की मौत, 90 से ज्यादा घायल
बगदाद में यह विस्फोट सदर शहर की शिया मस्जिद के पास एक घर में हुआ है। इस घर का इस्तेमाल भंडारगृह के तौर पर किया जा रहा था। विस्फोट में घर पूरी तरह से नष्ट हो गया है और आसपास के 5 घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
इराक की राजधानी बगदाद में बुधवार, 6 जून को हुए विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस धमाके की जानकारी इराक गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने दी है। यह विस्फोट बुधवार शाम को सदर शहर की शिया मस्जिद के पास एक घर में हुआ। इस घर का इस्तेमाल भंडारगृह के तौर पर किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि विस्फोट में घर पूरी तरह से नष्ट हो गया है और आसपास के 5 घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
धमाके के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। यह धमाका कैसै हुआ या किसने किया, इस बात की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। वहीं सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या यह एक हादसा था या अतंकी हमला।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 07 Jun 2018, 9:02 AM