आसिफ आज़मी की पुस्तक ‘मजरूह फहमी’ राष्ट्रपति को भेंट
लेखक आसिफ आजमी ने गुरुवार को मजरूह सुल्तानपुरी पर लिखी गई किताब ‘मजरूह फहमी’ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भेंट की। आसिफ आजमी ने इन किताबों पर शोध और संकलन किया है।
लेखक आसिफ आजमी ने गुरुवार को मजरूह सुल्तानपुरी पर लिखी गई किताब 'मजरूह फहमी' राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भेंट की। आसिफ आजमी ने इन किताबों पर शोध और संकलन किया है। यह किताब दो भाषओं हिंदी और उर्दू में उपलब्ध है। मजरुह सुल्तानपुरी के 100वें साल की शुरुआत इसी साल 1 अक्टूबर से हो रही है और यह किताबें उन्हें याद करने का एक खास जरिया बनकर सामने आया है।
संसद सदस्य और शायर मजीद मेमन की अगुवाई में 6 सदस्य के प्रतिनिधिमंडल ने ये किताबें राष्ट्रपति को पेश की, लेखक आसिफ़ आजमी भी इस दौरान मौजूद थे। राष्ट्रपति ने प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा की। मजीद मेमन ने कहा कि राष्ट्रपति ने इन पुस्तकों के संचयन और प्रकाशन, विशेषकर हिंदी अनुवाद के संकलन के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्रतिनिधिमंडल में लेखक आसिफ़ आजमी, मज्लिस फख्रे बहरैन के संस्थापक शकील अहमद सबरहदी, प्रकाशक ज़ुनैरा अंबरीन, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शाफ़े क़िदवई, इग्नू के पूर्व रजिस्ट्रार और हिंदी साहित्यकार जितेंद्र श्रीवास्तव शामिल थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia