'बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा क्या 2,264 चीनी घुसपैठों पर मोदी से सवाल पूछने का साहस करेंगे?'

बीजेपी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को यूपीए सरकार के दौरान चीनी घटनाओं को लेकर निशाना बनाए जाने के बाद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम ने मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर पलटवार किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बीजेपी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को यूपीए सरकार के दौरान चीनी घटनाओं को लेकर निशाना बनाए जाने के बाद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम ने मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर पलटवार किया। चिदंबरम ने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा, "बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से 2010 और 2013 के बीच भारत में 600 चीनी घुसपैठ के बारे में बताने के लिए कहा। हां, वहां घुसपैठ हुई थी लेकिन चीन द्वारा किसी भी भारतीय क्षेत्र पर कब्जा नहीं किया गया था और हिंसक झड़पों में भारतीय सैनिकों की जान नहीं गई थी।"

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "क्या जेपी नड्डा मौजूदा पीएम से 2015 से 2,264 चीनी घुसपैठ के बारे में बताने के लिए कहेंगे? मुझे यकीन है कि वह यह सवाल पूछने की हिम्मत नहीं करेंगे।" नड्डा द्वारा मंगलवार सुबह कांग्रेस के खिलाफ बयान दिए जाने के बाद उनकी यह टिप्पणी आई।


सोमवार को मनमोहन सिंह ने एक बयान में प्रधानमंत्री पर तीखा हमला करते हुए कहा कि चीनी सैनिकों पर 'भ्रामक प्रचार' भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए बलिदान के साथ 'विश्वासघात' होगा। एलएसी में यह न तो 'कूटनीति' का और न ही 'निर्णायक नेतृत्व' का विकल्प है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia