कोरोना का सबसे बुरा दौर अभी बाकी, इन नीतियों का पालन नहीं किया गया तो संक्रमितों की संख्या में होगी भारी बढ़ोतरी: WHO
भारत में कोरोना वायरस बहुत तेजी से अपना पांव पसार रहा है। पिछले कई दिनों से देश में हर दिन 18000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने COVID-19 को लेकर चेतावनी दी है जो डराने वाला है।
भारत में कोरोना वायरस बहुत तेजी से अपना पांव पसार रहा है। पिछले कई दिनों से देश में हर दिन 18000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने COVID-19 को लेकर चेतावनी दी है जो डराने वाला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधानोम घेब्रेसस ने कहा है कि इस वायरस का सबसे बुरा दौर अभी बाकी है। ऐसे में अगर सही नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तो यह वायरस लोगों को और तेजी से संक्रमित कर सकता है। टेड्रोस ने यह भी कहा कि इस महामारी को हराने के लिए हमें एक-जुट होकर नियमों का पालन करने की आवश्यकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख ने कहा कि 6 महीने पहले कोई सोच भी नहीं सकता था कि इस वायरस की वजह से हमारी दुनिया इतनी बदल जाएगी, लोगों को अपने घरों में बंद रहना पड़ जाएगा या फिर सारी चीजें बंद हो जाएंगी। डब्ल्यूएचओ के हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक माइकल रेयान ने इस वायरस के बारे में बताते हुए कहा कि इस माहामारी से लड़ने के लिए किसी भी तरह के भेदभाव से बचना चाहिए। सभी को मिलकर इससे निपटने का राश्ता निकालना चाहिए।
ट्रेडोस का कहना है कि खतरा अभी टला नहीं है, भले ही कुछ देशों में मामलों में थोड़ी कमी आई है। लेकिन दुनियाभर में इसका असर बढ़ता ही जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनिया में हर रोज कोरोना वायरस के 80 हजार से एक लाख के करीब केस आते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से रोजाना डेढ़ लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। अमेरिका, ब्राजील और भारत ऐसे देश हैं, जहां कोरोना वायरस के सबसे अधिक केस आ रहे हैं। अमेरिका और ब्राजील में रोजाना करीबन 30 हजार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं, वहीं भारत में हर दिन 20 बजार के लगभग केस आ रहे हैं।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.04 करोड़ हो गई है। वहीं इस वायरस से अब तक 509,000 लोगों की जान जा चुकी है।यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि, मामलों की कुल संख्या बुधवार सुबह तक 10,434,835 हो गई, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 509,779 थी।सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 2,629,372 मामलों और 127,322 संक्रमण से हुई मौतों के साथ दुनिया में सबसे प्रभावित देशों में शीर्ष पर है।वहीं ब्राजील दूसरे स्थान पर है, जहां 1,402,041 संक्रमण के मामले और 59,594 मौतें हुई हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia