महाराष्ट्र में जिसके पास होगा बहुमत, वही बनाएगा सरकार: संजय राउत

संजय राउत ने कहा, “हमें सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं है। जिसके पास बहुमत है वह सरकार बनाए।” वहीं दूसरी ओर NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि लोगों ने उन्हें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है। सरकार बनाने के लिए अभी उन्होंने ठीक से चर्चा नहीं की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देते हुए शिवसेना ने सोमवार को यहां कहा कि जिसके पास राज्य में बहुमत है, वह सरकार बना सकते हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, "हमें सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं है। जिसके पास बहुमत है वह राज्य में सरकार बना सकता है।"

राउत राज्य मंत्री रामदास कदम के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोशियारी से राजभवन में शिष्टाचार भेंट करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

शिवसेना नेताओं ने यह भी कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद सरकार बनाने में राउत के साथ 175 विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की।

राउत ने कोशियारी को शिवसेना संस्थापक एवं संरक्षक दिवंगत बाल ठाकरे की एक पुस्तक और वर्तमान पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की दो पुस्तकें भी भेंट कीं।


विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए 10 दिन बीत चुके हैं। बीजेपी और शिवसेना गठबंधन के बीच राज्य में सरकार बनाने को लेकर सहमति नहीं हो पाई है।

इससे पहले सोमवार को निवर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नई दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार जल्द ही बनेगी, लेकिन फडनवीस ने दोनों पार्टियों के बीच मतभेदों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

इसके अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र में राजनीतिक विद्रोह और नई सरकार बनाने के विकल्पों को लेकर चर्चा की।

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद NCP चीफ शरद पवार ने कहा, “ मैं आज दिल्ली में श्रीमती सोनिया गांधी से मिला। मैंने उन्हें महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति के बारे में जानकारी दी। हमने सरकार के गठन के बारे में अभी पूरी तरह से चर्चा नहीं की है।”

उन्होंने कहा, “लोगों ने हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है। न तो हमने शिवसेना से बात की है और न ही उन्होंने हमसे बात की है।”

(आईइएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia