वीडियो: जब डिप्टी गवर्नर ने बताया आरबीआई और सरकार का रिश्ता, तो हंसी नहीं रोक पाए सुनने वाले

पिछले दिनों एक बिजनेस न्यूज चैनल केसाथ बातचीत में विरल आचार्य ने जिस तरह से सरकार और रिजर्व बैंक के संबंधों काखुलासा किया. उसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

वीडियो ग्रैब
वीडियो ग्रैब
user

नवजीवन डेस्क

हाल के दिनों में आरबीआई और सरकार के बीच जबरदस्त तनातनी रही। हालात इतने बिगड़े किगवर्नर उर्जित पटेल कोइस्तीफा देना पड़ा और उनकी जगह सरकार ने शक्तिकांत दास को नया गवर्नर नियुक्त कर दिया। आखिर सरकार और आरबीआई के रिश्ते कैसे हैं। इसे समझना है तो इस वीडियो में देखिए, जिसमें रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य एक न्यूज चैनल से बात करते हुए समझा रहे हैं कि केंद्रीय बैंक की सोच क्या है और उस पर सरकार का रुख क्या होता है। गौरतलब है कि सरकार और रिजर्व बैंके के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, इसका संकेत पहली बार डिप्टी गवर्नरविरल आचार्य ने ही अपने एक भाषण में दिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia