लोकसभा चुनाव नतीजे: बंगाल में बीजेपी को भारी नुकसान, ममता बोलीं- तुरंत इस्तीफा दें मोदी
लोकसभा चुनाव नतीजों के बीच ममता बनर्जी ने कहा कि ये जीत INDIA गठबंधन की है, पीएम मोदी तुरंत इस्तीफा दें
ये जीत INDIA गठबंधन की, पीएम मोदी तुरंत इस्तीफा दें :ममता बनर्जी
लोकसभा चुनाव नतीजों के बीच ममता बनर्जी ने कहा कि ये जीत INDIA गठबंधन की है, पीएम मोदी तुरंत इस्तीफा दें
कृष्णानगर सीट से महुआ मोइत्रा जीतीं
पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से महुआ मोइत्रा जीत गई है
बहरामपुर में यूसुफ पठान आगे
पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी व पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने 42089 मतों की बढ़त बना ली है। दिग्गज कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी दूसरे स्थान पर हैं।
मालदा दक्षिण सीट पर कांग्रेस आगे
मालदा दक्षिण लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ईशा खान चौधरी ने 49034 मतों से बढ़त बना रखी है। कांग्रेस बंगाल में सिर्फ इसी सीट पर आगे चल रही है।
बशीरहाट से रेखा पात्रा पीछे
बशीरहाट सीट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा 123813 मतों से पीछे चल रही हैं। यहां टीएमसी के नुरूल इस्लाम ने बढ़त बना रखी है।
पश्चिम बंगाल में 32 सीटों पर टीएमसी आगे
पश्चिम बंगाल में भाजपा को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। 2019 चुनाव में 18 सीटें जीती थी। मगर इस बार सिर्फ नौ सीटों पर आगे चल रही है। तृणमूल कांग्रेस ने 32 सीटों पर बढ़त बना ली है। कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर आगे है।
महुआ मोइत्रा ने बनाई बढ़त
कृष्णानगर लोकसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी महुआ मोइत्रा 7275 मतों से आगे हो गई हैं। दूसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी अमृता रॉय हैं।
महुआ मोइत्रा कृष्णानगर लोकसभा सीट से लगातार पीछे चल रही है
बंगाल में टीएमसी जहां रुझान में आगे चल रही है तो वहीं पार्टी की फायरब्रांड नेता महुआ मोइत्रा कृष्णानगर लोकसभा सीट से लगातार पीछे चल रही है। कृष्णानगर से बीजेपी की अमृता राय आगे चल रही है।
बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है, बीजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है, टीएमसी 31 सीटों पर आगे
बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बंगाल में बीजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि टीएमसी 31 सीटों पर आगे चल रही है।
बंगाल में बड़ा उलटफेर, रुझानों में TMC 29 सीटों पर आगे
पश्चिम बंगाल में वोटों की गिनती जारी
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज आएंगे फिलहाल वोटों की गिनती जारी है। बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर गिनती जारी है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल में टीएमसी को 22, जबकि भाजपा को 18 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं कांग्रेस के खाते में भी दो सीटें गई थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia