रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक, गृह और कानून मंत्रालय की ठप, सरकार ने बताया तकनीकी खामी

शुक्रवार को भारतीय रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो गई। इसके बाद गृह और कानून मंत्रालय की साइट भी ठप हो गई। रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट को चीनी हैकरों के द्वारा हैक किए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अरुणाचल प्रदेश के डोकलाम से चीन को खदेड़ने का दावा करने वाली मोदी सरकार में उसके अहम मंत्रालयों की वेबसाइटें कितनी सुरक्षित हैं, इसका नजारा शुक्रवार को तब देखने को मिला। 6 अप्रैल के दोपहर बाद अचानक से भारतीय रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो गई। वेबसाइट की होम पेज पर चीनी भाषा में कुछ लिखा नजर आने लगा। रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के हैक होने के बाद गृह मंत्रालय और कानून मंत्रालय की वेबसाइट भी ठप हो गईं। इसके अलावा कई बड़ी सरकारी वेबसाइटें भीकाफी धीमी हो गईं। हालांकि, अभी ये साफ नहीं हुआ है कि अन्य वेबसाइटें भी हैकिंग का शिकार हुई हैं नहीं।

घटना के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने मंत्रालय की साइट के हैक किए जाने को लेकर जांच शुरू कर दिए जाने की बात कही। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि जल्द ही वेबसाइट फिर से सुचारू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में फिर कभी ऐसी घटना ना हो इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

हालांकि, इसके बाद सरकारी वेबसाइट का कामकाज देखने वाली एनआईसी ने वेबसाइट हैक होने से इनकार करते हुए कहा कि किसी तकनिकी गड़बड़ी की वजह से वेबसाइटें स्लो हुई हैं। वहीं, नेशनल साइबर सिक्युरिटी कोआर्डिनेटर गुलशन राय ने रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक नहीं होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि हार्डवेयर और डाटा एनआईसी के पास सुरक्षित हैं और वेबसाइट जल्द ही फिर से चलने लगेगी।

रक्षा मंत्रालय के बाद गृह और कानून मंत्रालय की वेबसाइट भी ठप हो गईं। इन दोनों वेबसाइटों पर असुविधा के लिए खेद है, लिखा हुआ आ रहा था। हालांकि, सरकार की तरफ से एहतियात के तौर पर गृह मंत्रालय की वेबसाइट को अस्थायी तौर पर बंद करने की बात कही जा रही है। कहा जा रहा है कि गृह मंत्रालय की वेबसाइट को होस्ट करने वाला नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर वेबसाइट की सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत बनाने में जुटा है, इसी वजह से वेबसाइट फिलहाल बंद हो गयी।


इस घटना पर कांग्रेस संचार विभाग के इंचार्ज रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि क्या यही मोदी जी का डिजीटल इंडिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “2014 में 165 सरकारी वेबसाइटें हैक हुईं। 2015 में 164, 2016 में 199 हैकिंग की घटनाएं हुई और अप्रैल 2017-जनवरी 2018 के बीच 114 हैंकिग की घटनाएं सामने आईं हैं।”

इससे पहले 15 मार्च को देश की सरकारी एयरलाइंस एअर इंडिया का ट्विटर हैंडल हैक होने का मामला सामने आया था। एअर इंडिया के ट्विटर हैंडल पर फोटो और गलत ट्वीट पोस्ट किए गए थे। एअर इंडिया के ट्विटर हैंडल को तुर्की के हैकरों द्वारा हैक करने की बात सामने आई थी। एअर इंडिया का ट्विटर हैंडल हैक करने के बाद अकाउंट से तुर्की भाषा में आतंक समर्थित ट्वीट किए गए थे। ट्वीट के बाद जो रिट्वीट आए उनमें लिखा गया था कि आपके अकाउंट को टर्किश साइबर आर्मी के द्वारा हैक कर लिया गया है, आपके सभी जरूरी डाटा भी जब्त कर लिए गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia