विवेकानंद और पटेल से खुद की तुलना कर बनवाई थी राकेश अस्थाना ने अपनी पीआर फिल्म, देखें वीडियो
क्या कभी आपने सोचा है कि कोई आईपीएस अफसर अपनी जांबाज़ी और अपने कामधाम के बारे में कोई पीआर फिल्म बनवाएगा। लेकिन यह काम किया है सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश आस्थाना ने। उन्होंने यह फिल्म तब बनवाई थी, जब वह गुजरात के सूरत में पुलिस कमिश्नर थे।
सीबीआई में इन दिनों घमासान मचा हुआ है जिसके केंद्र में एजेंसी के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना हैं। राकेश अस्थाना गुजरात काडर के आईपीएस हैं और वहां कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।
उनका एक वीडियो सामने आया है जो उन्होंने तब बनवाया था जब वह गुजरात के सूरत में पुलिस कमिश्नर थे। इस वीडियो में राकेश अस्थाना की तुलना सरदार पटेल और स्वामी विवेकानंद से की गई है।
तीन मिनट का यह वीडियो सितंबर 2014 में पहली बार सामने आया था जब व्हाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया में यह वायरल होने लगा था।
इस वीडियो की शुरुआत सरदार पटेल और स्वामी विवेकानंद की तस्वीरों से होती है, और फिर एक दम फिल्मी अंदाज़ में राकेश अस्थाना का एंट्री होती है। वीडियो में राकेश अस्थाना को उनके दफ्तर, घर और लोगों से मिलते जुलते दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें: कौन है मोईन कुरैशी, जिसके कारण सीबीआई में मचा हुआ है घमासान !
सीबीआई के घमासान में बड़ी कार्रवाई: अपने ही हेडक्वार्टर पर मारा छापा, डीएसपी देवेंद्र कुमार गिरफ्तार
सीबीआई का घमासान: केंद्र की नौकरशाही में मोदी के चहेते गुजरात काडर के अफसरों का बोलबाला है असली वजह
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Oct 2018, 8:18 AM