आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के सभी सीटों पर 13 मई को वोटिंग, जानें पिछले चुनाव में क्या रहे थे नतीजे

आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनावों के लिए भी मतदान किए जाएंगे। यहां 13 मई को सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे और वहीं 2 जून को विधानसभा चुनावों के नतीजें आएंगे वहीं 4 जून को लोकसभा चुनावों के नतीजें घोषित किए जाएंगे।

आंध्र प्रदेश में TDP और BJP एक-दूसरे के कंधे पर सवार होने को बेताब
आंध्र प्रदेश में TDP और BJP एक-दूसरे के कंधे पर सवार होने को बेताब
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा चुनाव में तीन चरणों की वोटिंग हो गई है। अब चौथे चरण के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होगा। आंध्र प्रदेश राज्य की बात करें तो यहां लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनावों के लिए भी मतदान किए जाएंगे। यहां 13 मई को सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे और वहीं 2 जून को विधानसभा चुनावों के नतीजें आएंगे वहीं  4 जून को लोकसभा चुनावों के नतीजें घोषित किए जाएंगे।

इस बार बीजेपी ने चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के साथ गठबंधन किया है। गठबंधन के मुताबिक लोकसभा चुनाव चुनाव में बीजेपी छह सीटों पर, टीडीपी 17 सीटों पर और पवन कल्याण की जेएसपी दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं विधानसभा चुनाव में बीजेपी 10 सीटों पर, टीडीपी 144 सीटों पर और जेएसपी 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।


वहीं सत्ताधारी वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने भी सभी 175 विधानसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस भी अपने दम पर आंध्र प्रदेश में चुनावी मैदान में है। साल 2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां के वर्तमान मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को विधानसभा में 175 में से 151 सीटों पर जीत मिली थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia