भारतीय लोकतंत्र को बेतुके रंगमंच में तब्दील कर रहे 'विश्वगुरु', नए संसद भवन में 'गदर 2' दिखाए जाने पर जयराम रमेश
एक ट्वीट में, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "'न्यू इंडिया' में राजनीति को एक तमाशा में बदलने के बाद, स्वयंभू विश्वगुरु अब भारतीय लोकतंत्र को बेतुके रंगमंच में बदल रहे हैं, वह भी नई संसद में।"
संसद भवन को लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है। यहीं सांसद देश की प्रगति और प्रसिद्धि के लिए चर्चा करते हैं। लेकिन यहां अब फिल्में भी दिखाई जा रही है। जिसको लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि विश्वगुरु' भारतीय लोकतंत्र को बेतुके रंगमंच में तब्दील कर रहे हैं। दरअसल बीजेपी सांसद सनी देओल अभिनीत फिल्म 'गदर 2' दिखाए जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि 'विश्वगुरु' अब भारतीय लोकतंत्र को बेतुके रंगमंच में तब्दील कर रहे हैं।
एक ट्वीट में, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "'न्यू इंडिया' में राजनीति को एक तमाशा में बदलने के बाद, स्वयंभू विश्वगुरु अब भारतीय लोकतंत्र को बेतुके रंगमंच में बदल रहे हैं, वह भी नई संसद में।"
उन्होंने कहा कि इस फिल्म में एक बीजेपी सांसद मुख्य भूमिका में हैं, जो बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ अपना 56 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने में विफल रहे, जिसने 24 घंटे से भी कम समय में अपनी कार्रवाई वापस ले ली।
राज्यसभा सांसद रमेश ने एक समाचार रिपोर्ट संलग्न करते हुए कहा, "एक सांसद, जिसका संसद में उपस्थित न रहने का एक उल्लेखनीय रिकॉर्ड है। हमारा लोकतंत्र हर गुजरते दिन जिस गहराई तक डूबता जा रहा है, वह बेहद शर्मनाक है।"
न्यूज रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली गदर-2 को 25 अगस्त से नए संसद भवन में दिखाया जा रहा है। गदर 2 की पहली स्क्रीनिंग आज सुबह 11 बजे शुरू हुई और तीन दिनों तक चलेगी। नए संसद भवन में लोकसभा सदस्यों के लिए हर दिन पांच शो होंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia