भगोड़े विजय माल्या ने बैंकों को दिया ऑफर, कहा- मेरे पैसे से जेट एयरवेज को बचाओ 

माल्या ने कहा है कि उसने बैंकों और अन्य लोगों का कर्ज चुकाने के लिए अपनी संपत्ति रख दी है, बैंक इसे क्यों नहीं ले रहे हैं? अगर कुछ नहीं है तो उसकी ये संपत्ति जेट एयरवेज को बचाने में मदद कर सकती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश के अरबों रुपये लेकर भागने वाले भगोड़े विजय माल्या ने भारतीय बैंकों से अपील की है कि वे उसका पैसा लेकर जेट एयरवेज को डूबने से बचा लें। भारतीय बैंकों को लगभग 9 हजार करोड़ का चूना लगाने वाले माल्या को भारत में आर्थिक भगोड़ा घोषित किया हुआ है। भारतीय बैंकों पर आरोप लगाते हुए माल्या का कहना है कि भारतीय बैंक मुझसे अपना पैसा वापस नहीं ले रहे हैं। माल्या ने यह भी कहा कि बैंक मेरा पैसा वापस लेकर जेट एयरवेज को बचाने की कोशिश करें।

जेट एयरवेज की मदद करने का एक और रास्ता दिखाते हुए माल्या ने कहा कि मैं एक बार फिर से दोहराता हूं कि कर्नाटक हाईकोर्ट के सामने मैंने बैंकों और अन्य लोगों का कर्ज चुकाने के लिए अपनी संपत्ति रख दी है, बैंक इसे क्यों नहीं ले रहे हैं? अगर कुछ नहीं है तो उनकी ये संपत्ति जेट एयरवेज को बचाने में मदद कर सकती है।

जेट एयरवेज के बहाने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए माल्या ने कहा, “मैंने किंगफिशर एयरलाइंस और उसके कर्मचारियों के लिए करीब 4 हजार करोड़ रुपये इनवेस्ट किए। लेकिन किसी ने इसे नहीं माना और हर तरीके से नकार दिया। इन्हीं बैंकों ने भारत की बेहतरीन एयरलाइन को बुरी तरह से फेल कर दिया। एनडीए सरकार में दोहरा मापदंड।”

माल्या ने कहा, “बीजेपी प्रवक्ता ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को लिखे मेरे लेटर्स को पढ़कर सुनाया और बताया कि यूपीए सरकार के दौरान प्राइवेट बैंकों ने गलत तरीके से किंगशिफर को सपोर्ट किया। मीडिया ने ही मुझे मौजूदा पीएम के खिलाफ लिखने के लिए उकसाया। मुझे हैरानी है कि एनडीए सरकार में अब क्या बदल गया है।”

बता दें कि किंगफिशर एयरलाइन्स के मालिक और शराब व्यापारी विजय माल्या बैंकों से लगभग 9 हजार करोड़ का लोन लेकर भाग गया था। भारतीय एजेंसियों के लगातार माल्या के प्रत्यर्पण की कोशिश के बाद ब्रिटेन सरकार ने हाल ही में विजय माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी, लेकिन माल्या ने इस फैसले के खिलाफ अपील करने का ऐलान कर दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia