राजस्थान: हार देख घबराए वसुंधरा के मंत्री, जनसभा में कहा- वोट नहीं दिया तो कर लूंगा खुदकुशी
राजस्थान के शहरी विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मतदाताओं से कहते दिख रहे हैं कि अगर उन्हें वोट नहीं दिया, तो वो आत्महत्या कर लेंगे।
चुनाव जीतने के लिए नेता इस कदर बेचैन है कि हर हाल में जीतना चाहते है। चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े। वसुंधरा सरकार के शहरी विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह मतदाताओं से कहते दिख रहे हैं कि यदि उन्हें वोट नहीं दिया तो वह आत्महत्या कर लेंगे। श्रीचंद कृपलानी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राजस्थान के निम्बाहेडा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कृपलानी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से उन्हें वोट देने की अपील की। लोगों को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा, अबकी बार मुझे नहीं जिताओगे तो मैं सुसाइड कर लूंगा यह ध्यान रखना।”
कृपलानी के इस भाषण का किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने यह बातें मजाकिया लहजे में कहा था। उन्होंने आगे कहा कि “यह चीज मैंने मजाक और हल्के मूड में बोली थी लेकिन किसी ने इसका वीडियो बना लिया।”
वसुंधरा सरकार के बड़े नेता का सुसाइड कर लूंगा जैसा बयान देना बीजेपी और उसके उम्मीदवारों की हार की बौखलाहट को दर्शाता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- bjp
- Congress
- Assembley Elections
- बीजेपी
- कांग्रेस
- Rajsthan
- राजस्थान
- वसुंधरा राजे
- CM Vasundhra Raje Scindia
- विधान सभा चुनाव
- श्रीचंद कृपलानी
- Shrichand Kriplan