उत्तराखंड: बीजेपी मंगलौर उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है, कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा

कांग्रेस ने बीजेपी पर मंगलौर उपचुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लोगों का हस्तक्षेप बढ़ाने के लिए धन और बाहुबल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

फोटो: ANI
फोटो: ANI
user

पीटीआई (भाषा)

कांग्रेस ने सोमवार को निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विपक्षी दल को मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी बैठकें करने से रोकने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव 10 जुलाई को होगा।

कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात की और उन्हें आधा दर्जन से अधिक पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र सौंपा।

इस पत्र में बीजेपी पर आरोप लगाया गया है कि वह सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाती है ताकि कांग्रेस को निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार बैठकें आयोजित करने की अनुमति नहीं मिले। पार्टी ने पत्र में कहा, ‘‘मंगलौर में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद नहीं की जा सकती।’’


कांग्रेस ने बीजेपी पर मंगलौर उपचुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लोगों का हस्तक्षेप बढ़ाने के लिए धन और बाहुबल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

पार्टी ने आरोप लगाया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर मतदाताओं के बीच खुलेआम नकदी और शराब बांटी जा रही है।

कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि, ‘‘मंगलौर में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से संबंधित नंबर प्लेट वाली गाड़ियां भाजपा के चुनावी पोस्टर के साथ मतदाताओं के बीच नकदी और शराब बांटने के लिए खुलेआम घूम रही हैं, लेकिन पुलिस सरकार के दबाव में उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia