उत्तर प्रदेश: 'कांवड़ियों की सेवा करेंगे टीचर,' सावन भर सोमवार को सभी प्राइमरी स्कूल रहेंगे बंद

यूपी सरकार ने शिक्षकों को कांवड़ियों की सेवा में लगा दिया है। दरअसल लखीमपुर जिले में एक आदेश जारी कर सावन भर सोमवार को सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने को कहा गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

यूपी सरकार ने शिक्षकों को कांवड़ियों की सेवा में लगा दिया है। दरअसल लखीमपुर जिले में एक आदेश जारी कर सावन भर सोमवार को सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने को कहा गया है। इस दिन सभी बच्चों की छुट्टी रहेगी और सभी शिक्षक कांवड़ियों की सेवा करेंगे। कहा जा रहा है कि छात्र-छात्राओं को इस दौरान होने वाली असुविधाओं से बचाने के लिए प्रशासन ने एक फैसला लिया है। जिले में 18 जुलाई, 25 जुलाई, एक अगस्त और 8 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

लखीमपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि, सावन के महीने में सोमवार के दिन काफी तादाद में कांवड़ियों, श्रद्धालुओं की भीड़ गोला गोकर्णनाथ में होती है। इससे स्कूल आने-जाने में छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। साथ ही दुर्घटना की डर बना रहता है। इस लिए सभी प्राथमिक विद्यालय सावन महीने के हर सोमवार को बंद रहेंगे।

सावन के हर सोमवार को स्कूलों में अवकाश और शिक्षकों के वालंटियर के रूप में कावंड़ियों की सेवा को लेकर जारी आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। आदेश सभी स्कूलों और वहां पढ़ाने वाले 81 टीचर्स के नाम जारी किए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) के इस आदेश पर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia