उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार अभियान समाप्त, मेनका गांधी, धर्मेंद्र यादव समेत ये नेता मैदान में
वर्ष 2019 में सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा जीती गई आजमगढ़ सीट पर निवर्तमान बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का मुकाबला सपा के धर्मेंद्र यादव से है। धर्मेंद्र यादव वर्ष 2022 के लोकसभा उपचुनाव में निरहुआ हार गए थे।
आम चुनाव के छठे चरण के लिए राज्य की 14 लोकसभा सीट पर प्रचार अभियान बृहस्पतिवार को समाप्त हो गया। राज्य में लोकसभा चुनावों के साथ-साथ बलरामपुर की गैसड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 25 मई को मतदान होना है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा के अनुसार 14 लोकसभा सीट पर 146 पुरुष और 16 महिलाओं सहित कुल 162 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि गैसड़ी विधानसभा सीट पर सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
इन सभी सीट पर आज शाम छह बजे चुनाव अभियान समाप्त हो गया और 25 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि आज प्रचार समाप्त होने के बाद राजनीतिक दलों के सभी बाहरी कार्यकर्ताओं को उन जिलों में रुकने की अनुमति नहीं दी जाएगी जहां मतदान होना है।
जिन सीट पर मतदान होना है उनमें सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, आंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित) और भदोही लोकसभा सीट शामिल हैं।
सुलतानपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार मेनका गांधी का समाजवादी पार्टी (सपा) के भीम निषाद और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के उदयराज वर्मा से कड़ा मुकाबला है। इलाहाबाद सीट पर पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी का मुकाबला कांग्रेस के उज्जवल रमण सिंह से है।
वर्ष 2019 में सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा जीती गई आजमगढ़ सीट पर निवर्तमान बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का मुकाबला सपा के धर्मेंद्र यादव से है। धर्मेंद्र यादव वर्ष 2022 के लोकसभा उपचुनाव में निरहुआ हार गए थे।
जौनपुर सीट पर रोचक मुकाबला है जहां महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं बीजेपी उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह का मुकाबला सपा उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा और बीएसपी के निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव से है।
भदोही में तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी मैदान में हैं।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia