यूपीएससीः सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट घोषित, हैदराबाद के अनुदीप दुरीशेट्टी ने किया टॉप

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा 2017 का परिणाम जारी कर द‍िया गया है। हैदराबाद के अनुदीप दुरीशेट्टी ने इस परीक्षा में पूरे भारत में टॉप क‍िया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विसेज परीक्षा 2017 के परिणाम की घोषणा हो गई है। इस परीक्षा में हैदराबाद के अनुदीप दुरीशेट्टी ने पहला स्थान हासिल करते हुए देश भर में टॉप किया है। वहीं, अनु कुमारी ने दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि सचिन गुप्ता पूरे देश में तीसरे स्थान पर रहे हैं।

देश भर में रिक्त 980 पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति करने के लिए यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 18 जून 2017 को हुई थी, जबकि मुख्य परीक्षा 28 अक्टूबर 2017 से 3 नवंबर 2017 के बीच आयोजित की गई थी। वहीं फरवरी 2018 में उम्मीदवारों का पर्सनालिटी हुआ था।

यूपीएससीः सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट घोषित, हैदराबाद के अनुदीप दुरीशेट्टी ने किया टॉप

इस परीक्षा के जरिए भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय विदेश सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप ए और ग्रुप बी) के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है। हर साल आयोजित होने वाली यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में 11 लाख से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में बैठते हैं।

पिछले वर्ष सिविल सर्विसेज 2016 की परीक्षा में कर्नाटक की नंदिनी केआर ने शीर्ष स्थान हासिल किया था।

परीक्षा में शामिल हुए सभी प्रतिभागी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia