UP: योगी के मंत्री का कार्यकर्ताओं से पैर में मालिश करवाते फोटो वायरल, कांग्रेस बोली- इनकी आंख का सारा पानी सूख गया
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें वह दो लोगों से पैर की मालिश करवा रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा और कहा कि इनकी आंख का सारा पानी ही सूख गया।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री खुद को किसी राजा से कम नहीं समझते! उनकी ठाट देखकर तो यही लगता है। जनता की सेवा करने के बजाए, जनता से सेवा करवाना उनका शौक है! जो तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है उसे देखकर तो यही लगता है। दरअसल योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कार्यकर्ताओं से पैर दबवाते और दो लोगों से पैर में मालिश करवा रहे हैं। मंत्री खुद अपना मोबाइल देख रहे हैं जबकि कार्यकर्ता पैर दबाने में फोटो खिंचाते नजर आ रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा और कहा कि इनकी आंख का सारा पानी ही सूख गया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, 'पहचान तो रहे ही होंगे इन्हें आप! मंत्री संजय निषाद। कार्यकर्ताओं से पांव दबवाकर फोटोशूट करा रहे हैं। ये आये थे निषादों का भला करने नाम पर। मगर, सत्ता की हवा ऐसी लगी कि इनकी आंख का सारा पानी ही सूख गया।'
इस फोटो के वायरल होने के बाद सियासी हलकों में तरह-तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया।यह पहली बार नहीं है, जब मंत्री का फोटो वायरल हुआ हो, इससे पहले भी उनकी आरती उतरवाने का फोटो वायरल हो चुका है जिसमें मंत्री संजय निषाद एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं, उन्हें माला पहनाई गई। उसके बाद कार्यकर्ता थाली में दीया जलाकर उनकी आरती उतारता नजर आया।
इसके बाद दूसरा कार्यकर्ता आता है और वो भी थाल लेकर संजय निषाद की आरती उतारने लगता है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद काफी सवाल उठे थे। मंत्री बरसात में कीचड़ में पैर रखने की नौबत आती है, तो कार्यकर्ता उनके आगे बोरा बिछाने लगते हैं। यह भी तस्वीर चर्चित हुई थी। हालांकि यह फोटो कब का है ये अभी पता नहीं चला है।
कांग्रेस ने मंत्री के फोटो को लेकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि पहचान तो रहे ही होंगे इन्हें आप! मंत्री संजय निषाद। कार्यकर्ताओं से पांव दबवाकर फोटोशूट करा रहे हैं। ये आए थे, निषादों का भला करने के नाम पर। मगर, सत्ता की हवा ऐसी लगी कि इनकी आंख का सारा पानी ही सूख गया।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia