यूपी: थाने में फौजी की पिटाई, रोते हुए पीड़ित बोला- इंसाफ़ नहीं मिला तो CM दफ़्तर के बाहर कर लूंगा आत्मदाह, देखें वीडियो
पीड़ित जवान राणा सिंह ने रो-रो कर बताई आप बीती। राणा का कहना है कि उसकी पिटाई की गई और रिश्वत भी मांगी गई। फौजी का कहना है कि अगर उसे इंसाफ़ नहीं मिला तो CM दफ़्तर के बाहर आत्मदाह कर लेगा।
अपने कारनामों के लिए बदनाम यूपी पुलिस एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार यूपी पुलिस का शिकार बना है सेना का एक जवान। दरअसल रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र में एक सिपाही ने फौजी की थाने बुलाकर जमकर पीटा। पीड़ित जवान राणा सिंह ने रो-रो कर बताई आप बीती। राणा का कहना है कि उसकी पिटाई की गई और रिश्वत भी मांगी गई। फौजी का कहना है कि अगर उसे इंसाफ़ नहीं मिला तो CM दफ़्तर के बाहर आत्मदाह कर लेगा। मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने पर जांच के बाद न्याय का आश्वासन दिया गया।
घटना डीह थाना क्षेत्र के पूरे धनी गांव की है। गांव के निवासी राणा सिंह भारतीय सेना के जवान हैं। इनके परिवार का पड़ोस में रहने वाले शिव प्रकाश विश्वकर्मा से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि शिव प्रकाश ने फौजी की जमीन पर जबरन कब्जा करने के इरादे से मिट्टी डलवाने लगा। छुट्टी पर फौजी इस विवाद को खत्म करने की बात कही, लेकिन उसके खिलाफ थाने में शिकायत कर दी गई।
फौज का आरोप है कि सूचना पर पहुंचे डीह थाने के सिपाही अनिल कुमार विश्वकर्मा उसे थाने ले गए और विपक्षियों के सामने गाली देते हुए उसकी पिटाई कर दी। जब फौजी ने रोते हुए बताया कि थानाध्यक्ष डीह जेपी यादव को बताई तो उन्होंने समझौता कराकर मामला शांत कराने की बात कही।
फौजी का आरोप है कि यह सारी कार्रवाई के पीछे गांव के प्रधान रामू मिश्रा का हाथ है। उसने ही फोन करके सिपाही से कहा इसको दो-चार लट्ठ मारो जिससे कि इसकी गर्मी निकल जाए।अपनी बेज्जती सहन ना कर पाने के बाद फौजी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और एसपी से न्याय की गुहार लगाई।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Oct 2020, 5:57 PM