यूपी: डिप्टी सीएम मौर्य की अधिकारियों को चेतावनी, सुधर जाएं और कार्यकर्ताओं का सम्मान करें

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करने हुक्म देते हुए चेतावनी दी है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने वाले अधिकारी सुधर जाएं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में पिछले साल बीजेपी की सरकार आने के बाद से अब तक कई बीजेपी नेताओं और मंत्रियों द्वारा अधिकारियों को धमकाने का मामला सामने आ चुका है। कई बार तो बीजेपी के कार्यकर्ता तक राज्य के अधिकारियों से भीड़ चुके हैं। वहीं, कई बीजेपी नेता सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी आरोप लगा चुके हैं कि उनकी सरकार में बीजेपी के नताओं और कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी जा रही है। अब सीधा राज्य के उप मुख्यमंत्री ने ही अपनी सरकार के अधिकारियों को चेतावनी दी है। राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित न करें और सुधर जाएं।

अमेठी दौरे पर पहुंचे मौर्य ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कुछ अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने दिन रात कठोर परिश्रम करके सरकार बनाई है, सत्ता का सुख भोगने के लिए नहीं, ईमानदारी के साथ जन सेवा करने के लिए बनाई है। कुछ अधिकारी पद का दुरुपयोग करके उन्हीं कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उचित होगा कि सुधार लाएं। केशव प्रसाद ने अधिकारियों को हिदायत दी और कहा कि अगर हमारा कोई भी कार्यकर्ता किसी काम को लेकर प्रशासन के पास जाए तो उसे सम्मान सहित बैठाना चाहिए और उसकी बात सुनी जानी चाहिए।

गौरतलब है कि माना जा रहा है कि बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से शिकायत की थी कि राज्य में बीजेपी की सरकार आने के बाद भी कुछ अधिकारी पार्टी कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं देते हैं और प्रताड़ित भी करते हैं। इसके अलावा कई बीजेपी नेता सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी आवाज उठा चुके हैं। राज्य बीजेपी के कई नेताओं का मानना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ सत्ता के घमंड में डूबे हुए हैं और वह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं देते हैं।

ऐसे में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ये ट्वीट कई सवाल खड़े करता है। ट्वीट में उन्होंने एक तरफ तो राज्य के अधिकारियों की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सत्ता के घमंड में चूर रहने वालों की बात भी कर रहे हैं। मौर्य इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और उनकी प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं पर अच्छी पकड़ मानी जाती है। ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे हैं कि अधिकारियों के बहाने मौर्य कहीं सीएम योगी पर तो निशाना नहीं साध रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia