सीएम योगी के एक और मंत्री कोरोना के चपेट में, दो मंत्रियों की पहले ही हो चुकी है मौत

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग का कोरोना वायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है। मंत्री ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "मैंने 15 अगस्त को अपना आरटीपीसीआर परीक्षण कराया था, जो नकारात्मक आया था।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग का कोरोना वायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है। मंत्री ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "मैंने 15 अगस्त को अपना आरटीपीसीआर परीक्षण कराया था, जो नकारात्मक आया था। लेकिन, सोमवार रात को दोबारा हुए परीक्षण में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।" उन्होंने कहा, "जो कोई भी मुझसे 16 से 18 अगस्त के बीच मिला हो, उसे अपना परीक्षण करवाना चाहिए।"

अतुल गर्ग उत्तर प्रदेश के दसवें मंत्री हैं जिनका कोरोना वायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है। राज्य के दो मंत्री, कमल रानी वरुण और चेतन चौहान ने हाल ही में वायरस के कारण दम तोड़ दिया। इससे पहले राज्य के मंत्री बृजेश पाठक, डॉ.महेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी, उपेंद्र तिवारी, रघुराज सिंह और जय प्रताप सिंह का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आ चुका है। अब वे सभी ठीक हो गए हैं।


बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,186 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही कोरोना के कारण 69 और लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2,515 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4,186 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी 50,893 मरीजों का इलाज चल रहा है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Aug 2020, 4:03 PM