यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का एडमिट कार्ड हुआ जारी, डाउनलोड करने की ये रही पूरी प्रक्रिया
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों की फाइनल परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी। यूपी बोर्ड फाइनल परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की फाइनल परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जार कर दिया है। बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं। कक्षा 10वीं की फाइनल 03 मार्च तक चलेंगी जबकि 12वीं की फाइनल परीक्षाएं 04 मार्च को खत्म होंगी। जो छात्र इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र यूपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस तरह डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड-
स्टेप 1- सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
स्टेप 2- अब होमपेज पर UP Board Admit Card 2023 का लिंक नजर आएगा, इस पर क्लिक करें।
स्टेप 3- इसके बाद अपनी लॉग-इन डिटेल्स लिखकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
स्टेप 5- अपना एडमिट कार्ड चेक करके डाउननोड कर लें।
स्टेप 6- अब अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।
टाइम टेबल
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों की फाइनल परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी। यूपी बोर्ड फाइनल परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।
इस साल, लगभग 58 लाख उम्मीदवारों के परीक्षा में शामिल होन की उम्मीद है। यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा के 31,16,458 छात्रों और 12वीं के 27,50,871 छात्रों ने यूपी में कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia