उन्नाव रेप पीड़िता की मां की चिट्ठी दो हफ्ते बाद भी चीफ जस्टिस तक नहीं पहुंची, रजिस्ट्रार को देना होगा जवाब

आज (बुधवार) अदालत में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने इस बात की जानकारी दी कि उन्हें अभी तक चिट्ठी मिली ही नहीं है। सीजेआई ने कहा कि अखबार पढ़ने के बाद पता चला कि पीड़िता की मां ने दो हफ्ते पहले उन्हें चिट्ठी लिखी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उन्नाव रेप केस में हर कदम पर साजिश की बू आ रही है। दर दिन ही कुछ ऐसा हो रहा है जो सोचने पर मजबूर कर दे रहा है। मंगलवार को खबर आई की पीड़िता की मां ने दो हफ्ते पहले ही चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को चिट्ठी लिखी थी। लेकिन इतने दिन के बाद भी उनकी चिट्ठी रंजन गोगोई के पास पहुंची ही नहीं थी। आज (बुधवार) अदालत में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने इस बात की जानकारी दी कि उन्हें अभी तक चिट्ठी मिली ही नहीं है। सीजेआई ने कहा कि उन्हें अखबार पढ़ने के बाद पता चला कि पीड़िता की मां ने दो हफ्ते पहले उन्हें चिट्ठी लिखी है।

अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप केस पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट को तलब किया है। इस मामले में गुरुवार को सर्वोच्च अदालत सुनवाई करेगी।

दरअसल बुधवार को चीफ जस्टिस पॉक्सो एक्ट से जुड़े एक मामले की सुनावई कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने उन्नाव मामले पर ये बात कही कि उन्हें अभी तक कोई चिट्ठी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि आज सुबह मैंने अखबारों में पढ़ा कि पीड़िता की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को चिट्ठी लिखी गई है। लेकिन मुझे चिट्ठी के बारे में कल ही पता लगा था। मेरे पास अभी तक चिट्ठी नहीं आई है। इस बात से नाराज सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि हम यहां पर इस तरह के माहौल के बीच भी सही व्यवस्था को स्थापित करना चाह रहे हैं, लेकिन फिर इस तरह की बातें निकल कर सामने आती हैं।


इसी के साथ चीफ जस्टिस ने अदालत के रजिस्ट्रार को पीड़िता के द्वारा लिखी गई चिट्ठी पर रिपोर्ट देने को कहा है। साथ ही साथ रजिस्ट्रार को इस बारे में जवाब देने को भी कहा गया है कि अभी तक ये चिट्ठी उनके सामने क्यों नहीं आई थी। गुरुवार को जब सुनवाई होगी तो ये रिपोर्ट अदालत को सौंपी जाएगी, इसके साथ ही पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट भी सौंपी जाएगी।

बता दें कि इससे पहले इसी साल जनवरी में पीड़िता की मां ने मामले को उत्तर प्रदेश से बाहर ट्रांसफर कराने के लिए कोर्ट को चिट्ठी लिखी थी। पीड़िता की मां की मांग थी कि मामले को लखनऊ से बाहर दिल्ली भेज दिया जाए, ताकि इसमें निष्पक्ष तरीके से जांच हो सके।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 31 Jul 2019, 12:15 PM