भिवानी में संयुक्त किसान मोर्चा का विरोध-प्रदर्शन, दिल्ली जाम करने की चेतावनी
मंगलवार को भिवानी में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान सड़कों पर उतरे। इस दौरान सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह के आवास का किसान विरोध प्रदर्शन करते हुए गए। यहां सांसद की गैर मौजूदगी में उनके पीए को अपना मांगपत्र सौंपा।
हरियाणा के भिवानी में सड़कों पर उतरे किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी बात नहीं मानी जाएगी, तो वे एक बार फिर दिल्ली कूच करने को तैयार हैं। पीएम मोदी को फिर से माफी मांगनी पड़ेगी और किसानों की मांग पूरी करनी पड़ेगी।
किसानों का कहना है कि उनकी मांगों पर सरकार को फौरी तौर पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो किसान संगठन सड़क पर उतरेगा और फिर से दिल्ली जाम किया जाएगा।
संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेताओं ने नौ अगस्त को पूरे देश में 'कॉर्पोरेट देश छोड़ो' दिवस मनाने का ऐलान किया है। किसानों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि किसान आंदोलन के चलते बीजेपी लोकसभा चुनावों में हाफ हुई थी और मांग पूरी नहीं हुई तो हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। किसान बीजेपी को हराने के लिए गांव-गांव जाकर प्रचार करेंगे और चौपाल लगाएंगे।
मंगलवार को भिवानी में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान सड़कों पर उतरे। इस दौरान सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह के आवास का किसान विरोध प्रदर्शन करते हुए गए। यहां सांसद की गैर मौजूदगी में उनके पीए को अपना मांगपत्र सौंपा।
गौरतलब है कि किसान अपनी मांगों को लेकर एक साल से ज्यादा समय तक दिल्ली बॉर्डर पर बैठे रहे। इस दौरान 700 से ज्यादा किसानों की मौत हो गई थी। किसानों के विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर पीएम मोदी ने तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा की थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia