झारखंड में विधायकों-सांसदों को खरीदने और पार्टी तोड़ने के लिए घूम रहे हैं केंद्रीय मंत्री; CM सोरेन का BJP पर बड़ा आरोप

हेमंत सोरेन ने कहा कि जनता इनको नहीं चुनती है, ये लोग पैसे से सरकार बनाते हैं। राज्य की जनता को ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए तैयार रहना चाहिए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को दल-बदलकर बीजेपी में शामिल हुए चंपई सोरेन के क्षेत्र में पहुंचे। यहां पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधायकों और सांसदों को खरीदने और पार्टी को तोड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री घूम रहे हैं।

 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी पर विधायकों-सांसदों को खरीदने और तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

 उन्होंने पूर्व सीएम और अपने मंत्रिमंडल में सहयोगी रहे चंपई सोरेन के प्रभाव वाले कोल्हान प्रमंडल के चांडिल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “केंद्र सरकार के मंत्री और बीजेपी के नेता हमारे राज्य में विधायकों-सांसदों को खरीदने के लिए घूम रहे हैं। ये पैसे के बल पर पार्टी को तोड़ते हैं। कभी बोलते हैं कि इतने विधायक हमारे साथ हैं तो कभी कहते हैं इतने सांसद हमारे साथ हैं।”


सोरेन ने कहा कि जनता इनको नहीं चुनती है, ये लोग पैसे से सरकार बनाते हैं। राज्य की जनता को ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए तैयार रहना चाहिए। ऐसा लगता है कि पैसा छापने की मशीन इन लोगों ने घर में रख ली है और सोचते हैं कि इसकी बदौलत पूरे देश पर कब्जा कर लेंगे।

उन्होंने आगे कहा, “हमने जब 2019 में सरकार बनाई, उसके दूसरे दिन से ही इसे गिराने की साजिश रची जाने लगी। सरकार बनने के बाद दो साल तक हम कोविड की चुनौतियों से जूझते रहे और उसके बाद दो साल तक विपक्षियों ने हमारे पीछे ईडी-सीबीआई लगा दी। हमें लगातार परेशान करते रहे। इन्हें पसंद नहीं है कि मैं राज्य के गरीब-गुरबों, बूढ़े-बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के लिए काम कर सकूं।”

झूठे आरोप में जेल में डालने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा, इनको पता नहीं है कि यह वीरों की धरती है। हम गोली-बंदूक से भी नहीं डरते तो जेल का डर दिखाकर हमारा क्या बिगाड़ लेंगे।

केंद्र पर झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए सोरेन ने कहा कि हमारे राज्य में मनरेगा के तहत मजदूरों को पूरे देश में सबसे कम मजदूरी दी जाती है और यह पैसा भी लंबे समय से रोक कर रखा गया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia