VIDEO: मोदी के मंत्री ने थानेदार को दी धमकी, कहा-वर्दी उतरवा देंगे तुम्हारी
मोदी सरकार में मंत्री और बिहार के बक्सर से सांसद अश्विन कुमार चौबे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सब के समाने थानेदार को वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं।
मोदी सरकार में मंत्री और बिहार के बक्सर से सांसद अश्विन कुमार चौबे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सब के समाने थानेदार को वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो उनके संसदीय क्षेत्र बक्सर के डुमरांव गांव की बताई जा रही है। यहां वो एक जनता दरबार में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वह एक बुजुर्ग बीजेपी कार्यकर्ता का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज होने की शिकायत पर भड़क गए। इन दिनों बीजेपी नेताओं का सरकारी कर्मचारियों को धमकी देते हुए कई वीडियो वायरल हुए हैं। इससे पहले बेगूसराय से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह तेघरा के एसडीओ की खिंचाई करते हुए दिखे थे।
ये मामला सोमवार (23 सितंबर) है। दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अपने संसदीय क्षेत्र में जनता दरबार लगाया था। इस दौरान एक बुजुर्ग बीजेपी का कार्यकर्ता ने अपना नाम गुंडा रजिस्टर में शामिल किए जाने की शिकायत लेकर चौबे से कर दी। इस बात से केंद्रीय मंत्री नाराज हो गए और उन्होंने सरेआम मंच से ही दरोगा को जमकर हड़काना शुरू कर दिया। यहां तक की चौबे ने दरोगा की वर्दी उतरवाने तक की बात कह दी। साथ ही इस मामले की जांच डीएसपी से कराने की बात कही।
नेताजी के इस हरकर को जनता ने भी जोरदार ताली बजाकर स्वागत किया। हालांकि, उनके इस व्यवहार को कतई सही नहीं कहा जा सकता। दरअसल, मोदी के मंत्री जब थानेदार को हड़काने लगे तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच में ही तालियां बजानी शुरू कर दी। हालांकि, नेताजी को भी ताली बजाना जायज नहीं लगा और उन्होंने सख्त लहजे में लोगों को ऐसा न करने को कहा। इस दौरान उन्होंने थानेदार से पूछा कि तुमको कार्रवाई करने के लिए किसने कहा था। मंत्री जी ने पुलिस अधिकारी से कहा कि ऐसा काम मत करिए नहीं तो आपकी वर्दी उतर जाएगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- viral video
- मोदी के मंत्री
- Health Minister
- Modi Cabinet
- अश्विनी कुमार चौबे
- Ashwini Kumar Choubey
- मोदी मंत्रिमंडल
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
- थानेदार को धमकी