सही था विपक्ष का दावा, चुनाव खत्म होते ही सामने आई मोदी सरकार की सबसे बड़ी सच्चाई
श्रम मंत्रालय ने शुक्रवार को बेरोजगारी के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सरकार ने कहा है कि 2017-18 में बेरोजगारी की दर 6.1 फीसदी रही, जो 45 वर्षों में सर्वाधिक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा। लेकिन हुआ इसका उल्टा। रोजगार देने के बजाए मोदी सरकार में लाखों लोगों की रोजगार चली गई। आलम ये रहा कि बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर को छूते हुए 6.1 फीसदी पर पहुंच गई। इस मामले पर मोदी सरकार को विपक्ष ने खूब घेरा, लेकिन मोदी सरकार इन आंकड़ों को नकारती रही।
अब जब मोदी सरकार की ताजपोशी हो गई है। अगले ही दिन श्रम मंत्रालय ने शुक्रवार को बेरोजगारी के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सरकार ने कहा है कि 2017-18 में बेरोजगारी की दर 6.1 फीसदी रही, जो 45 वर्षों में सर्वाधिक है।
श्रम मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबकि महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में बेरोजगारी ज्यादा है। दोनों की अलग-अलग बेरोजगारी दर की बात करें तो देश स्तर पर पुरुषों की बेरोजगारी दर 6.2, जबकि महिलाओं की बेरोजगारी दर 5.7 फीसदी है।
मोदी सरकार में गांव से ज्यादा शहरी लोग बेरोजार हैं। अक्सर लोग रोजगार के लिए शहर की ओर जाते हैं लेकिन ताजा आंकड़ों से पता चला है कि शहरों में बेरोजगारी की दर गांवों से अधिक है। गांवों में फिलहाल 5.3 फीसदी लोग बेरोजगार हैं। वहीं शहरों में ये आंकड़ा 7.8 फीसदी है।
लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष लीक रिपोर्ट के आधार पर लगातार सरकार पर हमलावर रहा। लेकिन मोदी सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता इस आंकड़े को नकारते रहे। सरकार ने अब जब आंकड़े सार्वजनिक किए तो विपक्ष के दावों की ही पुष्टि हुई। इसका मतलब चुनाव की वजह से सरकार आंकड़ों को लोगों से छुपा रही थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 31 May 2019, 8:04 PM