टीवी सीरियल और फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रीता भादुड़ी का निधन
हिंदी फिल्मों और सीरियल की मशहूर अभिनेत्री रीता भादड़ी का मंगलवाल सुबह मुंबई में निधन हो गया। वह पिछले दस दिन से आईसीयू में भर्ती थी। डॉक्टरों के मुताबिक किडनी खराब होने की वजह से उनकी मौत हुई। वह पिछले कुछ समय से इस बीमारी से जूझ रही थीं।
रीता भादुड़ी ने टीवी के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है। एक्टर अमित बहल ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, रीताजी पिछले 10 दिनों से सुजय अस्पताल में हैं। उनकी अंतिम यात्रा 17 जुलाई को अंधेरी ईस्ट के पारसी वाड़ा रोड़ स्थित क्रिमेशन ग्राउंड में मंगलवार को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।
62 साल की उम्र में भी रीता भादुड़ी टीवी की दुनिया में काफी एक्टिव मानी जाती थीं। वह अपनी सीरियल ‘निमकी मुखिया’ की शूटिंग में अक्सर समय पर पहुंच जाया करती थीं और खाली समय मिलने पर वहीं आराम किया कर लेती थी। रीता ‘निमकी मुखिया’ में इमरती देवी का किरदार निभा रही थीं।
रीता भादुड़ी पिछले कई सालों से हिंदी सिनेमा में काम कर रही थीं। रीता ने लगभग 70 फिल्मों में जिनमें राज, जूली, बेटी, दिल विल प्यार व्यार और तकरीबन 30 टीवी शोज शामिल हैं। उन्हें साराभाई वर्सेज साराभाई, छोटी बहू, कुमकुम, खिचड़ी और कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 17 Jul 2018, 9:50 AM