जाना था जापान, पहुंच गए चीन...! भारतीय रेल का नया कारनामा, महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेन को पहुंचा दिया मध्य प्रदेश

इस साल लगातार हुए कई रेल हादसों के बाद भी लगता है कि रेलवे अपने परिचालन को लेकर सावधानी नहीं बरत रहा है। या फिर भारतीय रेल ने एक तरह से तय कर लिया है कि ‘हम नहीं सुधरेंगे’।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जाना था जापान, पहुंच गए चीन...। यह एक हिंदी फिल्म का गाना है जिसे आपने जरूर सुना होगा। लगता है भारतीय रेल इसी गाने की धुन में रम गई है। इस साल लगातार हुए कई रेल हादसों के बाद भी लगता है कि रेलवे अपने परिचालन को लेकर सावधानी नहीं बरत रहा है। या फिर भारतीय रेल ने एक तरह से तय कर लिया है कि ‘हम नहीं सुधरेंगे’।

रेलवे की लापरवाही की ताजा मामला 21 नवंबर को उस समय सामने आया जब दिल्ली से महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेन मध्यप्रदेश पहुंच गई। दरअसल दिल्ली में ‘किसान मुक्ति संसद’ में भाग लेने आए करीब 2500 किसानों को दिल्ली से एक ट्रेन महाराष्ट्र के कोल्हापुर जाने के लिए निकली, लेकिन पहुंच गई मध्यप्रदेश। ये सभी किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित किसान रैली में शामिल होने आए हुए थे। रेलवे की इस लापरवाही का खामियाजा उन हजारों किसानों को भुगतना पड़ा जो ट्रेन में सवार थे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया

दिलचस्प बात यह है कि रेलवे ट्रैक पर एक ट्रेन गलत दिशा में 160 किमी तक दौड़ती रही, लेकिन रेलवे के किसी अधिकारी या कर्मचारी को इसकी कोई खबर नहीं थी। बताया जा रहा है कि मथुरा स्टेशन पर ट्रेन को गलत सिग्नल मिलने की वजह से ट्रेन महाराष्ट्र की बजाय मध्य प्रदेश की ओर चली गई। ट्रेन के मध्यप्रदेश के बानमोर स्टेशन पहुंचने के बाद ड्राइवर को इस बात का एहसास हुआ कि ट्रेन गलत दिशा में आ गई है। ड्राइवर ने इस गलती पर कहा कि गलत सिग्नल मिलने के चलते ऐसा हुआ और ट्रेन मध्य प्रदेश पहुंच गई।

गलती उजागर होने के बाद रेलवे ने ट्रेन को बानमोर से ग्वालियर के रास्ते मथुरा के लिए रवाना कर दिया गया। अब ट्रेन मथुरा से कोटा, सूरत, मुंबई के रास्ते कोल्हापुर पहुंचेगी। ट्रेन के 23 नवंबर सुबह 6 बजे तक कोल्हापुर पहुंचने की संभावना है।

रेलवे की लापरवाही से यात्री काफी डरे हुए हैं और मिली जानकारी के अनुसार घटना के बारे में उनसे रेलवे के किसी भी अधिकारी ने अब तक कोई बात नहीं की है। लोगों का कहना है कि यह बड़ी बात है कि गलत दिशा में इतनी दूर तक चलने के बावजूद ट्रेन के साथ कोई हादसा नहीं हुआ।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia