कल होगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाओं को हो सकती है परेशानी, ऐसे करें बचाव
मांद्य या उपछाया चंद्रग्रहण होने की वजह से 9 घंटे पहले लगने वाले सूतक काल का कोई बुरा प्रभाव नहीं होगा लेकिन ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। चंद्र ग्रहण को एक खास सोलर फिल्टर वाले लेंस से देखा जा सकता है।
साल 2019 के अंतिम सूर्यग्रहण के बाद 2020 का पहला चंद्र ग्रहण शुक्रवार 10 जनवरी को लगने वाला है। रात 10:38 बजे से शुरू होने वाला यह चंद्र ग्रहण आधी रात को करीब पौने तीन बजे खत्म होगा। इस ग्रहण के दौरान एक खास बात यह होगी कि इसमें सूतक काल का कोई प्रभाव नहीं रहेगा। हालांकि ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को परेशानी हो सकती है। आइए जानते हैं कि कहां- कहां दिखाई देगा यह चंद्र ग्रहण और इस दौरान किन बातों का रखना होगा ध्यान।
- 10 जनवरी को पड़ने वाला चंद्र ग्रहण, ग्रहण न होकर मांद्य चंद्र ग्रहण या उपछाया चंद्र ग्रहण होगा। इस दौरान चंद्रमा की छवि धुंधली प्रतीत होगी।
- इस दौरान चंद्रमा का करीब 90 फीसदी हिस्सा धूमिल हो जाएगा जिसकी वजह से चांद का कोई भी हिस्सा ग्रहण से ग्रस्त नहीं होगा। इस स्थिति में ग्रहण के दौरान लगने वाला सूतक काल प्रभावी नहीं रहेगा।
- भारत के कई राज्यों में इस ग्रहण के दर्शन किए जा सकेंगे। इसके अलावा यह चंद्र ग्रहण अमेरिका, कनाडा, ब्राजील, अर्जेंटीना जैसे देशों में दिखाई देगा।
- आमतौर पर ग्रहण के समय धार्मिक कामों को करने की मनाही होती है, लेकिन क्योंकि मांद्य चंद्रग्रहण होने की वजह से इसे चंद्र ग्रहण की श्रेणी में नहीं रखा जाएगा और इसीलिए 9 घंटे पहले लगने वाले सूतक काल का कोई भी बुरा प्रभाव नहीं होगा।
- हालांकि चंद्र ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं चाकू, छुरी या कैंची जैसी किसी भी धारदार वास्तु का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ऐसा करने से उनके गर्भ पर बुरा असर पड़ सकता है।
- 10 जनवरी को साल 2020 का पहला चंद्र ग्रहण होगा। इसके बाद दूसरा ग्रहण 5 जून, तीसरा 5 जुलाई और चौथा चंद्र ग्रहण 30 नवंबर को होगा।
बता दें कि सूर्य ग्रहण की तरह चंद्र ग्रहण को देखने के लिए किसी खास लेंस या चश्में की जरुरत नहीं होती, बल्कि इसे नंगी आंखों से भी देखा जा सकता है। लेकिन चूंकि यह एक मांद्य चंद्र ग्रहण है तो इसे देखने के लिए एक खास सोलर फिल्टर वाले चश्में या लेंस की जरूरत होगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia