बंदूक से मुंह बंद कर बहस जीतना सही नहीं : कमल हासन

फिल्म अभिनेता कमल हासन ने कहा है कि बंदूक से मुंह बंद कर बहस में जीतना सबसे बुरी बात है। कमल हासन ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की निंदा करते हुए यह बात कही है।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

फिल्म अभिनेता कमल हासन ने कहा है कि बंदूक से मुंह बंद कर बहस में जीतना सबसे बुरी बात है। कमल हासन ने पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की निंदा करते हुए यह बात कही है। उन्होंने अपनी ये प्रतिक्राय ट्विटर पर लिखी है। उन्हों लिखा है कि गौरी के निधन से दुखी सभी लोगों के साथ मेरी संवेदना है।

उन्होंने पिछले सप्ताह ट्विटर के माध्यम से एक राजनीतिक दल बनाने का संकेत दिया था लेकिन यह भी स्पष्ट किया था कि वह दक्षिणपंथी 'भगवा' के साथ सहयोग नहीं करेंगे। पत्रकार गौरी लंकेश की मंगलवार शाम उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

गौरी लंकेश की हत्या पर देश भर में आक्रोश है। शबाना आजमी, जावेद अख्तर और शेखर कपूर जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने जोरदार तरीके से इस हमले की निंदा की है। गौरी धर्मनिरपेक्षता व प्रगतिशील मूल्यों में विश्वास रखती थीं और दक्षिणपंथी विचार व राजनीति की आलोचक थीं। वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश को बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia