स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजों का साथ देने वाले आज देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहे हैं: शिवकुमार का बीजेपी पर निशाना
डीके शिवकुमार ने कहा, “श्यामा प्रसाद मुखर्जी (भारतीय जनसंघ के संस्थापक) ने भारत छोड़ो आंदोलन को दबाने के लिए अंग्रेजों को एक पत्र लिखा था। उनके अनुयायी आज देश के लिए कांग्रेस के योगदान पर सवाल उठा रहे हैं।"
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख डीके शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजों से हाथ मिलाने वाले देशद्रोही आज दूसरों को देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहे हैं।
उन्होंने यहां पार्टी कार्यालय में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “हमें भेड़ की खाल में छिपे इन भेड़ियों से देश की रक्षा करने की जरूरत है। यह महत्वपूर्ण है कि हमें युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम में कांग्रेस की भूमिका के बारे में शिक्षित करने की जरूरत है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 6.5 लाख से अधिक कांग्रेसियों ने अपने प्राणों की आहुति दी। आज के कांग्रेसियों को अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “श्यामा प्रसाद मुखर्जी (भारतीय जनसंघ के संस्थापक) ने भारत छोड़ो आंदोलन को दबाने के लिए अंग्रेजों को एक पत्र लिखा था। उनके अनुयायी आज देश के लिए कांग्रेस के योगदान पर सवाल उठा रहे हैं। यह कांग्रेस ही थी जिसने राष्ट्रीय संपत्ति का निर्माण किया, जिसे आज बीजेपी बेच रही है। बीजेपी का देश के लिए क्या योगदान है? वे वही हैं जिन्होंने अंग्रेजों से हाथ मिलाया।”
शिवकुमार ने आरोप लगाया कि ऐसी बातें फैलाई जा रही है कि नेहरू और अन्य लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में कोई योगदान नहीं दिया।
उन्होंने कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि हम इससे लड़ें और देश को एकजुट करें।”
शिवकुमार ने कहा, “कांग्रेसियों ने ही देश के लिए बहुत कुछ त्याग किया। लेकिन जो लोग उस समय अंग्रेजों के अधीन थे, वे आज देशभक्ति का मुखौटा पहनकर देश को बर्बाद कर रहे हैं।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia