गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का बयान, बीफ व्यापारियों को निशाना बनाने वालों पर होगी कार्रवाई

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि राज्य में कानूनी तरीके से बीफ के आयात को रोकने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि वे खुद इस तरह की घटनाओं पर नजर रखेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि राज्य में कानूनी तरीके से बीफ आयात में रुकावट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएम पर्रिकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कानूनी तरीके से बीफ आयात में दखलअंदाजी की घटनाओं पर मैं खुद नजर रखूंगा। मेरी कोशिश रहेगी कि ऐसे लोगों को सजा मिले।” सीएम पर्रिकर ने यह भी कहा, “मैंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वे सख्ती बरतें और कानून के हिसाब से चलें। अगर किसी के पास बीफ खरीदने के वैध कागज हैं उसे तो किसी भी हाल में रोका नहीं जा सकता।”

सीएम मनोहर पर्रिकर ने यह बयान राज्य में मीट व्यापारियों की हड़ताल खत्म होने के एक दिन दिया है। प्रदेश के मीट व्यापारी गौरक्षों द्वारा परेशान किए जाने से नाराज हैं। गोवा में 9 जनवरी को चार दिन की हड़ताल करने के बाद मीट व्यापारियों ने हड़ताल वापस ली थी। मीट व्यापारियों को राज्य की पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बीफ की कानूनी खरीद और बिक्री करने पर उन्हें परेशान नहीं किया जाएगा।

गोवा के मीट व्यापारी कर्नाटक के बेलगवी से ज्यादातर बीफ आयात करते हैं। गोवा में कर्नाटक से हर रोज करीब 25 टन बीफ लाया जाता है। राज्य में अब तक गौरक्षा के नाम पर बीफ लाने वाले कई ट्रकों और व्यापारियों को निशाना बनाने के मामले सामने आ चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia