Cold Wave: माइनस तापमान से जम गए राजस्थान के ये पांच शहर, कई शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी

राजस्थान में शीतलहर के चलते कई स्थानों पर तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। सबसे ठंडा स्थान माउंट आबू रहा, जहां तापमान शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान में शीतलहर के चलते कई स्थानों पर तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। सबसे ठंडा स्थान माउंट आबू रहा, जहां तापमान शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। बुधवार शाम को चित्तौड़गढ़ का न्यूनतम तापमान माइनस 0.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू का माइनस 1.5, फतेहपुर का माइनस 1.8 और जोबनेर का माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर का तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

33 में से लगभग 22 जिलों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने गुरुवार को पांच शहरों में कड़ाके की ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें झुंझुनू, सीकर, चुरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर शामिल हैं।



नागौर, बीकानेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, जयपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, अलवर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। चुरू और फतेहपुर में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तापमान माइनस में दर्ज किया गया, वहीं जयपुर के जोबनेर में पारा माइनस 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

जयपुर में न्यूनतम तापमान भी पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। मौसम विभाग के जानकारों के मुताबिक, 7 जनवरी से लोगों को शीतलहर से कुछ राहत मिलेगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia