केरल से राहुल गांधी, शशि थरूर राजीव चंद्रशेखर समेत ये बड़े नेता मैदान में, जानें सभी VIP सीटों का हाल

वायनाड में मौजूदा सांसद राहुल गांधी (कांग्रेस) एनी राजा (सीपीआई) और के. सुरेंद्रन (बीजेपी) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी ने 2019 में 4 लाख से अधिक वोटों से जीता था।  

केरल से राहुल गांधी, शशि थरूर राजीव चंद्रशेखर समेत ये बड़े नेता मैदान में हैं।
केरल से राहुल गांधी, शशि थरूर राजीव चंद्रशेखर समेत ये बड़े नेता मैदान में हैं।
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा के दूसरे चरण में जिन 89 सीटों पर वोटिंग होनी है उसमें केरल की 20 सीटें भी शामिल है। जिसमें कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोनान्नी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चालक्कुडी, एर्नाकुलम, इदुक्की, कोट्टायम, आलप्पुझा, मावेलिक्करा,  पतनमटिट्टा, कोल्लम, अट्टिंगल और तिरुवनंतपुरम की सीटें शामिल हैं।

बीते 2019 के चुनावों में, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने 19 सीटें जीतीं और सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वामपंथ को एक सीट मिली थी। जो सर्वे में अभी तक बात सामने आई है उससे मुताबिक इस बार भी परिणाम करीब-करीब वैसा ही रहने वाला है। बीजेपी जहां खाता खोलने के लिए संघर्ष कर रही है, वहीं कांग्रेस गठबंधन इस बार सभी 20 सीटें अपनी झोली में डालने की कोशिश में है।


तिरुवनंतपुरम, वायनाड और कोल्लम जैसे निर्वाचन क्षेत्र कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हैं। इन सभी सीटों पर पार्टियों ने अपने मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं। तिरुवनंतपुरम में निवर्तमान सांसद शशि थरूर (कांग्रेस) केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (बीजेपी) और पन्नियन रवींद्रन (सीपीआई) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। वायनाड में मौजूदा सांसद राहुल गांधी (कांग्रेस) एनी राजा (सीपीआई) और के. सुरेंद्रन (बीजेपी) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी ने 2019 में 4 लाख से अधिक वोटों से जीता था। कोल्लम में मौजूदा सांसद मुकेश (सीपीएम) का मुकाबला एन.के. से है। प्रेमचंद्रन (आरएसपी) और जी कृष्णकुमार (बीजेपी)।

केरल में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और वाम दलों के बीच होने की उम्मीद है, लेकिन बीजेपी त्रिशूर और तिरुवनंतपुरम जैसे कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में भी लड़ाई के प्रयास कर रही है। त्रिशूर में, बीजेपी ने अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी को मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला कांग्रेस के के मुरलीधरन और सीपीआई के वीएस सुनीलकुमार से है। 2019 के आम चुनाव में मुरलीधरन ने वटकारा से जीत हासिल की।


तिरुवनंतपुरम एक अन्य प्रमुख निर्वाचन क्षेत्र है जहां मौजूदा कांग्रेस सांसद शशि थरूर का मुकाबला केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर से है। सीपीआई के पन्नियन रवींद्रन इसे त्रिकोणीय मुकाबला बना सकते हैं।

प्रमुख उम्मीदवारों में के.के. शामिल हैं। शैलजा (सीपीआई (एम)), शफी परम्बिल (कांग्रेस), थॉमस इसाक (सीपीआई (एम)), ए.एम. अरिफ [सीपीआई (एम), वी. मुरलीधरन (बीजेपी), ए. विजयराघवन [सीपीआई (एम)], एलामाराम करीम [सीपीआई (एम), एम.के. राघवन (कांग्रेस)। एम. अब्दुल सलाम केरल से चुनाव लड़ रहे बीजेपी के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia