'कर्नाटक में मोदी लहर नहीं, बल्कि कांग्रेस की गारंटी की लहर है', CM सिद्धरमैया का 20 सीट जीतने का दावा

सिद्धरमैया ने कहा, ''कर्नाटक में मोदी लहर नहीं बल्कि गारंटी की लहर है। कांग्रेस करीब 20 सीट पर जीत दर्ज करेगी क्योंकि हमारी गारंटी योजनाएं जन-जन तक पहुंची हैं और बिना किसी बिचौलिये के हर महीने लोगों के बैंक खातों में सीधे पैसे पहुंचाए जा रहे हैं।''

सिद्धरमैया ने कहा कि कर्नाटक में मोदी लहर नहीं बल्कि गारंटी की लहर है।
सिद्धरमैया ने कहा कि कर्नाटक में मोदी लहर नहीं बल्कि गारंटी की लहर है।
user

पीटीआई (भाषा)

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोई 'मोदी लहर' नहीं है बल्कि जनता कांग्रेस सरकार की गारंटी योजना का समर्थन कर रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी राज्य की कुल 28 लोकसभा सीट में से 20 पर जीत दर्ज करेगी।

सिद्धरमैया, मैसुरु जिले के अपने गृह गांव में मतदान करने के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कर्नाटक की 14 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है।

सिद्धरमैया ने कहा, ''कर्नाटक में मोदी लहर नहीं बल्कि गारंटी की लहर है। कांग्रेस करीब 20 सीट पर जीत दर्ज करेगी क्योंकि हमारी गारंटी योजनाएं जन-जन तक पहुंची हैं और बिना किसी बिचौलिये के हर महीने लोगों के बैंक खातों में सीधे पैसे पहुंचाए जा रहे हैं।''


उन्होंने विश्वास जताया कि जनता कांग्रेस को आशीर्वाद दे रही है जैसा पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान हुआ था।

सिद्धरमैया की पार्टी ने विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की थी।

कर्नाटक में पहले दौर के चुनाव में कांग्रेस 14 में से कितनी सीट पर जीत हासिल करेगी ? इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, ''अभी कहना उचित नहीं होगा क्य‍ोंकि यह एक राज है लेकिन हम ज्यादातर सीट पर जीत हासिल करेंगे।''

राज्य की बाकी बचीं 14 सीट पर दूसरे दौर का मतदान सात मई को होगा। ज्यादातर सीट राज्य के उत्तरी हिस्से में हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के हालिया भाषण को 'हताशा से भरा' करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ''उन्होंने जो भाषण दिये, वह देश के प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं थे। वह असंवैधानिक हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वह हताश हैं और उन्हें हार का डर सता रहा है।''


सिद्धरमैया ने जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के दिग्गज नेता एचडी देवेगौड़ा पर 'अवसरवादी राजनीति' में शामिल होने का आरोप लगाया और प्रचार अभियान के दौरान कथित तौर पर भावुक होने और आंसू बहाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री पर तंज कसा।

उन्होंने कहा, ''लोग जानते हैं कि घड़ियाली आंसू हैं। अगर जनता का साथ रहा तो हम राजनीति कर सकते हैं लेकिन अगर साथ छूट गया तो बचना नामुमकिन है, ....तो फिर आंसू बहाने का क्या मतलब है।''

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia