देश की जनता को लगा महंगाई का तगड़ा झटका! घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में फिर इजाफा, जानें नई कीमत

देश में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। आज से LPG की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश की जनता को महंगाई की मार जारी है। आम जनता को एक बार फिर महंगाई का बड़ा झटका लगा है। 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। आज से LPG की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी। इससे हले मार्च के महीने में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

पिछले हफ्ते कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 102 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। 1 अप्रैल से कॉमर्शियस गैस सिलेंडर की कीमतें 2,253 रुपये हो गई थी। आम जनता पहले से ही पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों से परेशान है। अब एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी कीमतों ने और मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 07 May 2022, 8:45 AM